A Dhaniya Aagiya Hawe Tohar Lagawal Song: खेसारी लाल यादव-काजल राघवानी का सबसे बोल्ड सॉन्ग, देखिए ये हॉट डांस

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक हॉट रोमेंटिक सॉन्ग इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। सॉन्ग का नाम 'ए धनिया अगिया हवे तोहर लगावल’ (A Dhaniya Aagiya Hawe Tohar Lagawal) है। इस भोजपुरी सॉन्ग में दोनों के बीच रोमेंटिक और बोल्ड केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।

काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का एक रोमेंटिक सॉन्ग में। (फोटोः वीडियो स्टिल)

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक हॉट रोमेंटिक सॉन्ग इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। सॉन्ग का नाम ‘ए धनिया अगिया हवे तोहर लगावल’ (A Dhaniya Aagiya Hawe Tohar Lagawal) है। इस भोजपुरी सॉन्ग में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का रोमेंटिक और बोल्ड केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। इस सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है। ये सॉन्ग इन दोनों भोजपुरी सितारों का अब तक सबसे हॉट सॉन्ग है।

सॉन्ग ए धनिया अगिया हवे तोहर लगावल का म्यूजिक श्याम-आजाद ने दिया है। इसको आजाद सिंह ने लिखा है। खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghawani Song)  का ये सॉन्ग को यूट्यूब पर दो दिन पहले ही जारी हुआ है, जिस अब तक 550,398 व्यूज मिल चुके हैं। ये हॉट सॉन्ग खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी स्टारर फिल्म कुली नं. 1 का है, जोकि इस ईद के मौके पर रिलीज हुई थी और पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत (Bharat Box Office) को कड़ी टक्कर दी थी।

आपको बता दें कि फिल्म कुली नं. 1 (Coolie No. 1) ईद के मौके पर रिलीज हुई है। फिल्म को भोजपुरी ऑडियंस का काफी प्यार मिल रहा है और फिल्म अच्छा बिजनेस किया है।इस फिल्म की कहानी उन बुजुर्गों की है, जिन्हें उनके बच्चे बुढ़ापे में घर से निकाल देते हैं। फ़िल्म में खेसारीलाल यादव अनाथ की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, जिसकी जर्नी फिल्म के अंदर दिल को छू लेने वाली है। फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलने से इसके प्रोड्यूसर सुरेंद्र प्रसाद और डायरेक्टर लालबाबू पंडित सहित फिल्म की पूरी कास्ट काफी एक्साइटेड है।

खेसारी लाल यादव ने इस साल नहीं मनाया अपने बेटे का बर्थडे, वजह जानकर इस भोजपुरी एक्टर की करेंगे तारीफ

यहां देखिए खेसारी लाल यादव की जिंदगी का कड़वा सच क्या है…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।