A Ganesh Babua Song: गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे खेसारी लाल यादव, उनके गाने के जरिए देखिए गणेश कथा

भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव का भक्ति भरा गाना ए गणेश बबुआ (A Ganesh Babua Song) सॉन्ग रिलीज हो गया है। खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इस भक्ति सॉन्ग में गणेश कथा के बारे में बताते रहे है।

खेसारी लाल यादल का गणपति सॉन्ग। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

पूरा देश गणेश चतुर्थी 2019 (Ganesh Chaturthi2019) का त्यौहार का जश्न मनाने में लगा हुआ है। भक्त बड़े ही हर्ष और उल्लास से 11 दिन तक चलने वाले इस पावन पर्व को बड़े ही धूम-धाम से मना रहे हैं। पंडालों में गणपति की प्रतिमा स्थापित कर दी गई हैं। पंडालों में गणपति बप्पा के गाने बजाए जा रहे हैं। गणेश चतुर्थी के इस शुभ अवसर पर मनोरंजन जगत के लोग पीछे कैसे रह सकते हैं। गणपति बप्पा के भक्ति गानों के बिना गणेश चतुर्थी का त्यौहार अधूरा है। ऐसे में भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव का भक्ति भरा गाना ए गणेश बबुआ (A Ganesh Babua Song) सॉन्ग रिलीज हो गया है।

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इस भक्ति सॉन्ग में गणेश कथा के बारे में बताते रहे है। इस भक्ति गाने में खेसारी ने गणेश के जन्म से लेकर उनके गज मुख तक कि कथा के बारे में बता रहे है। इसके बाद वह गणेश और पार्वती के सवाल-जबावों को बेहतरीन तरह से दिखा रहा है। दरअसल, जब भगवान गणेश का हाथी वाला सिर जुड़ जाता है, तब वह मां पार्वती से भगवान शिव के बारे में पूंछते हैं कि ये कौन है, तब मां पार्वती बताती हैं कि ये महेश हैं और तुम्हारे पापा हैं। गलती से तुम्हें हाथी का सिर लगा है। इनरी गैर-हाजिरी में तुम्हारा जन्म हुआ, तुमने बिना कुछ जाने उनसे लड़ाई की। इनसे कोई बैर नहीं रखना ये तुम्हारे पिता है।

यहां देखिए खेसारी लाल यादव ए गणेश बबुआ सॉन्ग-

यूट्यूब पर मिले इतने लाख व्यूज

आपको बता दें कि गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है। ए गणेश बबुआ सॉन्ग के बोल आजाद सिंह (Azad Singh Song) और श्याम देहाती ने लिखा है। इसका म्यूजिक कंपोज आशिष वर्मा ने किया है। सॉन्ग इतना भक्तिमय है कि पंडालों में बार-बार बजाए जा रहे है और यूट्यूब पर भी ट्रेंड में चल रहा है। इसे यूट्यूब पर 856,115 बार देखा जा चुका है।

खेसारी लाल यादव ने इस साल नहीं मनाया अपने बेटे का बर्थडे, वजह जानकर इस भोजपुरी एक्टर की करेंगे तारीफ

यहां देखिए खेसारी लाल यादव की जिंदगी का कड़वा सच क्या है…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।