कोरोनावायरस (Covid 19) का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया में इसका कहर देखने को मिल रहा है। कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। वहीं भारत में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 1000 पार कर गई है। भारत में अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1139 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना संकट को देखते हुए मोदी सरकार ने बड़े राहत पैकेज की घोषणा की है। अब राहत सेवा में बॉलीवुड सेलेब्स, भोजपुरी स्टार,साऊथ स्टार, समाजसेवी और क्रिकटर भी राहत के लिए राशि दान कर रहे हैं।
अक्षरा सिंह के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी कोरोना की जंग को आगे आई हैं। आम्रपाली ने 2.5 लाख रुपए की सहायता राशि दान की है। जिसमें 1 लाख रुरुपए यूपी सीएम राहत कोष में और एक लाख रुपए बिहार सीएम राहत कोष में दिए हैं। इसी के साथ ही 50 हजार रुपये महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में जमा करने की बात कही है। इसी के साथ ही आम्रपाली ने अन्य स्टार्स से भी मदद की अपील की है। आम्रपाली ने कहा कि जो जितने सक्षम हैं, इस महामारी के समय देश की मदद जरूर करें।
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह Corona से लड़ाई के लिए आईं आगे, मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया दान
मीडिया से बातचीत करते हुए आम्रपाली दुबे ने कहा यह समय यह देखने का नहीं है कि कौन कब सहायता के लिए आगे आ रहा है। मदद कर रहा है। इस समय आगे बढ़कर सभी को जितना हो सके मदद करनी चाहिए। जिसके पास जितना भी सामर्थ्य हो, मदद जरूर करे।
वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बिहार के लोगों के लिए एक लाख रुपये डोनेट किया है। इस दौरान अक्षरा सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार से अच्छी खबर ये है कि यहाँ कोरोना के मामले बहुत कम हैं। बता दें आम्रपाली लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में लगी हुई हैं। आम्रपाली दुबे लॉकडाउन का भी समर्थन कर रही हैं। इस दौरान भोजपुरी एक्ट्रेसस सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी फिटनेस वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।