अक्षरा सिंह ने लिखी महिला सशक्तिकरण पर ये शानदार कविता, पढ़कर याद करेंगे एक स्त्री का बलिदान

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के साथ हुए विवाद के बाद अक्षरा सिंह (Akshara Singh Poem) ने खूबसूरत कविता के जरिए एक औरत होने की व्यथा बताई हैं। इस कविता में वह पति और बच्चों की खुशी के लिए महिलाओं की बलिदान और उनकी शक्ति के बारे में बता रही हैं।

  |     |     |     |   Updated 
अक्षरा सिंह ने लिखी महिला सशक्तिकरण पर ये शानदार कविता, पढ़कर याद करेंगे एक स्त्री का बलिदान
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह। (फोटोः यूट्यूब इंस्टाग्राम)

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों पवन सिंह (Akshara Singh Pawan Singh Controversy) पर लगाए आरोपों की वजह से विवादों में हैं। अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए और उनके खिलाफ मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवाई है। उन्होंने उनके घर के पांच सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। अक्षरा सिंह ने इन लोगों पर जान से मारने की धमकी देने और अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। उन्होंने पवन सिंह के खिलाफ भी जान से मारने की धमकी दिलवाने और प्राइवेट वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अक्षरा सिंह इन सब मुश्किलों का डटकर सामना करते हुए अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने भोजपुरी फिल्म राजा राजकुमार  (Raja Rajkumar Bhojpuri Film) की शूटिंग पूरी की और अभी फिल्म डोली की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनक अपॉजिट रितेश पांडे हैं। पवन सिंह पर आरोप लगाने के बाद उन्होंने एक गाने के जरिए पवन सिंह को टारगेट। पवन सिंह (Pawan Singh Song) ने भी गाने के जरिए अक्षरा सिंह को टारगेट किया, जिसमें भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने भी अपनी आवाज दी। अब अक्षरा सिंह ने खूबसूरत कविता के जरिए एक औरत होने की व्यथा बताई हैं।

यहां देखिए, अक्षरा सिंह का इंस्टाग्राम पोस्ट-

View this post on Instagram

स्त्री तुम पुरुष न हो पाओगी क्या बुद्ध बन पाआेगी?? किन्तु जा पाओगी, अपने पति परमेश्वर और नवजात शिशु को छोड़कर…. तुम तो उनपर जान लुटाओगी…. उनके लिये अपने भविष्य को दाँव पर लगाओगी… उनकी होठों की एक मुस्कुराहट के लिए अपनी सारी खुशियों की बलि चढ़ाओगी…. स्त्री तुम पुरुष न हो पाओगी…. क्या राम बन पाओगी???? क्या कर पाओगी अपने पति का परित्याग, उस गलती के लिए जो उसने की ही नहीं???? ले पाओगी उसकी अग्निपरीक्षा उसके नाज़ायज़ सम्बधों के लिए भी???? क्षमा कर दोगी उसकी गलतियों के लिए, हज़ार गम पीकर भी मुस्काओगी…. स्त्री तुम पुरुष न हो पाओगी…. क्या कृष्ण बन पाओगी???? जोड़ पाओगी अपना नाम किसी परपुरुष के साथ???? जैसे कृष्ण संग राधा…. अगर तुम्हारा नाम जुड़ा…. तो तुम चरित्रहीन कहलाओगी…. तुम मुस्कुराकर बात भी कर लोगी, तो भी कलंकिनी कुलटा कहलाओगी…. स्त्री तुम पुरुष न हो पाओगी…….. क्या युधिष्ठिर बन पाओगी???? जुए में पति को हार जाओगी????? तुम तो उसके सम्मान की खातिर, दुर्गा चंडी हो जाओगी… खुद को कुर्बान कर जाओगी…… मौत भी आये तो , उसके समक्ष अभय खड़ी हो जाओगी। स्त्री तुम पुरुष न हो पाओगी……. रहने दो तुम ये सब…क्योंकि… तुम सबल हो, तुम सरल हो, तुम सहज हो, तुम निश्चल हो, तुम निर्मल हो, तुम शक्ति हो, तुम जीवन हो, तुम प्रेम ही प्रेम हो, ईश्वर की अद्भुत सुंदरतम कृति हो तुम…. "स्त्री हो तुम" #proudofyourself #respectgirls #respectwomen #beingwomen #spreadthelove💞💫💞

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

ये है कविता का भाव

अक्षरा सिंह ने  (Akshara Singh Poem) अपनी इस कविता का शीर्षक ‘स्त्री तुम पुरुष ना हो पाएगी’ है। इस कविता के जरिए अक्षरा सिंह एक महिला होने का दर्द बयां कर रही हैं। इसमें वह बता रही हैं एक महिला अपना करियर दांव पर लगाकर अपने पति और बच्चों की देखभाल करती है। वह अपनी सारी खुशियों की बलि चढ़ा देती है। हजार गम पीकर भी मुस्कराती है। पति के नाजायज संबंधों को माफ कर देती है, लेकिन जब स्त्री से किसी अन्य आदमी का नाम जुड़ता है, तो वह उसे चरित्रहीन बताता है। स्त्री बहुत ही सबल, सहज, निर्मल, शक्ति और प्रेम है।

पवन- अक्षरा सिंह विवाद में अपना नाम घसीटे जाने पर भड़कीं रानी चटर्जी, इस अंदाज में दिया चेतावनी

यहां देखिए, अक्षरा सिंह ने बताया कहां तक पहुंचा पवन सिंह का मामला… 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply