भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ये बेफ्रिक लुक देख हो जाओगे दीवाना, एक्ट्रेस ने इस अंदाज में की खुद की तारीफ

भोजपुरी की सबसे सफल एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं।

भोजपुरी की सबसे सफल एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आने वाली अक्षरा सिंह ने जींस के साथ व्हाइट फुल स्लीव वाला टॉप पहना हुआ है। उनके कर्ली बाल खुले हुए हैं। गहरे लाल रंग की लिपस्टिक और आंखों में काजल उनके चेहरे पर चार चांद लगा रहा है। वह एक रेड चेयर पर बैठी हुई हैं।

अक्षरा सिंह ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘ पुष्टि होती है कि मैं नादान हूं, मैं लड़कियों जैसी हूं… मैं लाउड हूं, मैं क्यूट हूं… मैं मजाकिया हूं, मैं खुश हूं… मैं बेफ्रिक हूं, मैं बहादुर हूं… मैं निडर हूं, मैं एनर्जेटिक हूं… मैं मधुर हूं, मैं सबकुछ हूं… मैं जैसी हूं, मुझे वैसे ही रहने की जरुरत है।

यहां देखिए अक्षरा सिंह की इंस्टाग्राम पोस्ट

अक्षरा सिंहा का सैड सॉन्ग ‘कसम है भुला दूंगी’ रिलीज

अक्षरा सिंह का तीन दिन पहले ही एक सैड सॉन्ग ‘कसम है भुला दूंगी’ रिलीज हुआ है। इस सॉन्ग को अक्षरा सिंह ने ही गाया है और उन्हीं पर फिल्माया भी गया है। अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस सॉन्ग के रिलीज होने की जानकारी दी। इस सॉन्ग का म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू ने दिया है।

इन भोजपुरी फिल्मों में आएंगी नजर

अक्षरा सिंह ने इस गाने के बारे में जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में इस सैड सॉन्ग में इस्तेमाल होने वाली एक शायरी भी लिखी, ‘खुली किताब है ज़िंदगी मेरी फिर भी हर इक लबों पर मेरे दर्द का सवाल है।’ इसके आगे अक्षरा सिंह ने लोगों से इस सॉन्ग को सुनने के लिए भी कहा है। यूट्यूब पर उनके फैंस इस सैड सॉन्ग काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं बात करे इनकी आने वाली भोजपुरी फिल्मों की तो वह, फिल्म ‘बबुआ बावली’, ‘गुंडे’, ‘जनम 2’, ‘मजनुआ’, ‘लव मैरिज’ और ‘विवाह’ जैसी अपकमिंग भोजपुरी फिल्मों में काम कर रही हैं।

यहां देखिए अक्षरा सिंह का सैड सॉन्ग ‘कसम है भुला दूंगी’…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।