मनोज टाइगर की ‘लागल रहा बताशा’ नौटंकीबाजो की कहानी है, फूल ऑन कॉमेडी मस्ती का डोज

ज्यादातर सभी फिल्मों में आपने मनोज टाइगर को एक्टिंग करते हुए देखा ही होगा। इनकी कॉमेडी टाइमिंग इतनी बेहतरीन होती है कि ना चाहते हुए भी आप अपनी हंसी छोड़ देंगे। यही वजह है कि कॉमेडी का एक बहोत बड़ा डोज लेकर यानि पूरी फिल्म लेकर मनोज टाइगर आ रहे हैं।

मनोज टाइगर की 'लागल रहा बताशा' नौटंकीबाजो की कहानी है

‘लागल रहा बताशा’ ऐसे नौटंकीबाज़ो की कहानी है जो केवल मनोज टाइगर के साथ ही देखें जा सकते। भोजपुरी की दुनियां में मनोज टाइगर एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हे कास्ट किए बगैर फ़िल्में बनाई ही नहीं जाती। ज्यादातर सभी फिल्मों में आपने मनोज टाइगर को एक्टिंग करते हुए देखा ही होगा। इनकी कॉमेडी टाइमिंग इतनी बेहतरीन होती है कि ना चाहते हुए भी आप अपनी हंसी छोड़ देंगे। यही वजह है कि कॉमेडी का एक बहोत बड़ा डोज लेकर यानि पूरी फिल्म लेकर मनोज टाइगर आ रहे हैं। फिल्म का नाम है ‘लागल रहा बताशा’ जो इस महीने की 25 जनवरी के दिन रिलीज हो रही है।

मनोज टाइगर के अलावा इस फिल्म में भोजपुरी की क्वीन आम्रपाली दुबे भी लीड किरदार में हैं। कहानी नौटंकी की कम्पनी चलाने वाले मनोज टाइगर की है जिनके किरदार का नाम बताशा है। बताशा के पिता चाहते हैं कि वो अच्छा पैसा कमाए पर बताशा की सिर्फ एक ही ख्वाहिश है अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस आम्रपली दुबे से मिलने की। ईश्वर बताशा की सुन लेते हैं और आम्रपली दुबे की एंट्री बताशा की लाइफ में हो ही जाती है। बस फिर क्या… यही से शुरू होती है कॉमेडी की दुनियां।

देखें लागल रहा बताशा का ट्रेलर

इस ट्रेलर को रिलीज होकर एक महीने से भी ज्यादा दिन हो चुके हैं और इसे ढ़ेर सारा प्यार मिल रहा है। भोजपुरी के कई दिग्गज एक्टर इस फिल्म का प्रचार भी कर रहे हैं। रवि किशन और दिनेश लाल यादव ने भी लागल रहा बताशा का प्रमोशन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है।

जानकारी के मुताबिक़ मनोज टाइगर इस समय अपनी टीम के साथ बिहार का भ्रमण कर रहे हैं और जोरो से शोरो से अपनी फिल्म का प्रचार भी कर रहे हैं। फिल्म में अहम् भूमिका अविनाश दुबे की भी है। डायरेक्शन किया है आलोक सिंह ने और फिल्म को प्रोड्यूस किया है संजीव खुशवाहा ने।

देखें ‘लागल रहा बताशा’ फिल्म प्रमोशन की तस्वीरें

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।