गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी मनोज टाइगर और आम्रपाली दुबे की ‘लागल रहा बताशा’, रिलीज तारीख 25 जनवरी

'लागल रहा बताशा' के निर्माता हैं संजीव कुशवाहा और निर्देशक हैं आलोक विसेन। म्यूजिक दिया है ओम झा ने। ख़ास बात ये है कि इस फिल्म को बिहार में निरहुआ एंटरटेनमेंट रिलीज कर रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

25 जनवरी के दिन रिलीज होगी 'लागल रहा बताशा'

इस 25 जनवरी के दिन देसी बॉक्स ऑफिस पर आपको हॉट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की दो फ़िल्में देखने को मिलने वाली है। तय आपको करना है कि आप सबसे पहले कौन सी फ़िल्म देखने वाले हैं। जहां एक तरफ निरहुआ दिनेश लाल यादव के साथ आम्रपली दुबे की फिल्म ‘निरहुआ चलल लन्दन’ रिलीज होने वाली है तो वहीं दूसरी तरफ आम्रपाली दुबे के साथ मनोज टाइगर की फिल्म ‘लागल रहा बताशा’ भी रिलीज होने वाली है। जी हां, गणतंत्र दिवस के मौके पर आपको एक साथ दो-दो धमाका मिलेगा। यानि इस छुट्टी के दिन आप अपनी फेवरेट आम्रपाली दुबे की फिल्म देखने का भरपूर मजा उठा सकते हैं।

वी क्लासिक मूवीज प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी एक छोटे से गावं के युवक ही है जो एक नौटंकी में काम करता है। अचानक ही उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। मनोज टाइगर ने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है और वे खुद ही इस फिल्म में लीड किरदार निभा रहे हैं। अभी तक हमने मनोज टाइगर को कॉमेडी, एक्शन और विलन का किरदार निभाते हुए देखा है पर नौटंकी में काम करने वाली सीधे-साधे व्यक्ति की भूमिका में उन्हें देखना काफी मजेदार होगा।

देखें ‘लागल रहा बताशा’ फिल्म का पोस्टर

‘लागल रहा बताशा’ के निर्माता हैं संजीव कुशवाहा और निर्देशक हैं आलोक विसेन। म्यूजिक दिया है ओम झा ने। ख़ास बात ये है कि इस फिल्म को बिहार में निरहुआ एंटरटेनमेंट रिलीज कर रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

आप भी देखें ‘लागल रहा बताशा’ फिल्म का ट्रेलर

जैसे कैमरे के बगैर फिल्म शूट नहीं की जा सकती वैसे ही मनोज टाइगर के बगैर बढ़ियां भोजपुरी फिल्म नहीं बनाई जा सकती। आपने देखा होगा कि 80% भोजपुरी फ़िल्में बगैर मनोज टाइगर के बनाई ही नहीं जा सकती। भोजपुरी इंडस्ट्री की दुनियां में मनोज टाइगर का अंदाज ही निराला है। 126 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है मनोज टाइगर। देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि ‘लागल रहा बताशा’ फिल्म में मनोज टाइगर ने क्या धमाल मचाया है।

देखें मनोज टाइगर की तस्वीरें 

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।