Chhath Puja 2019 Geet: भोजपुरी सिंगर अंजलि भारद्वाज का नया छठ गीत लॉन्च, देखिए ये भक्तिमय गाना

भोजपुरिया जवार इन दिनों छठी मईया की भक्ति में डूबा हुआ है।ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री का पॉपुलर सिंगर अंजली भारद्वाज (Anjali Bhaedwaj Chhath Geet) कहां पीछे रहने वाली हैं। उनका नया छठ गीत लॉन्च हुआ है।

छठ पूजा के गीत दौरान अंजली भारद्वाज। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

छठ पूजा (Chhath Puja 2019) का पर्व आज से शुरु हो गया है। ये त्योहार पूरे 4 दिनों तक चलेगा। इसमें छठी मइया के साथ सूर्य भगवान की भी पूजा की जाती है। नहाय खाय के साथ शुरू होने वाला छठ सूर्य अर्घ्य के साथ चौथे दिन समाप्त होता है। इन चार दिनों तक विशेष नियमों का पालन करना होता है। छठ पूजा की तैयारी तो वैसे कई दिन पहले से शुरू हो जाती है। जिसमें कि छठ घाट की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई से लेकर सजावट तक काम पहले ही संपन्न हो जाता है। इसके अलावा गेहूं को साफ करने और माटी का चुल्हा भी पहले से ही बना लिया जाता है।

भोजपुरिया जवार इन दिनों छठी मईया की भक्ति में डूबा हुआ है। इस दौर भोजपुरी सिंगर लगातार छठ गीत ला रहे हैं और पूरा माहौल भक्तिमय कर रखा है। खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, रितेश पांडे और प्रमोद प्रेमी सहित कई सिंगर्स के छठ गीत लोगों की जुबां पर चढ़ने लगे हैं। ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री का पॉपुलर सिंगर अंजली भारद्वाज (Anjali Bhardwaj) कहां पीछे रहने वाली हैं। उनका नया छठ गीत लॉन्च हुआ है। इस छठ गीत को अंजलि भारद्वाज ने छठी मईया की भक्ति में डूब कर गया है। इसके बोल विनय निखिल ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक मनीष कुमार ने कंपोज किया है।

इस छठ गीत के जरिए अंजलि भारद्वाज सूर्य भगवान से अर्घ्य के वक्त प्रार्थना कर रही हैं। वह कह रही हैं कि महिलाएं कबसे आपका इंतजार कर रही हैं। आप कहां रह गए हैं। जल्दी से उग कर दर्शन दीजिए। महिलाएं काफी लंबे वक्त से नदी के घाट पर पानी में खड़ी हैं।

खेसारी लाल यादव का नया छठ गीत लॉन्च, बता रहे हैं व्रत रखने वाली महिलाओं की स्थिति

यहां देखिए अंजली भारद्वाज का छठ पूजा गीत…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।