Anjali Singh Song: अंजली सिंह का भोजपुरी छठ गीत ‘बरत छठी माई के’ हो रहा है Viral, देखें Video

अंजली सिंह (Anjali Singh) का भोजपुरी छठ गीत 'बरत छठी माई के' जमकर सुना जा रहा है। 'बरत छठी माई के' (Barat Chhathi Mai Ke) का वीडियो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।

अंजली सिंह का भोजपुरी छठ गीत 'बरत छठी माई के'

Anjali Singh Chhath Song: छठ पर्व के नजदीक आते ही सोशल मीडिया पर छठ गीतों की धूम देखने को मिल रही हैं। भोजपुरी सिनेमा के सितारों के गाने इस समय हर घर में सुनाई दे रहे हैं। अंजली सिंह (Anjali Singh) का भोजपुरी छठ गीत ‘बरत छठी माई के’ जमकर सुना जा रहा है। ‘बरत छठी माई के’ (Barat Chhathi Mai Ke) का वीडियो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। फैंस की जुबान पर यह छठ गीत चढ़ चुका है।

‘बरत छठी माई के’ गाने को अंजली सिंह ((Anjali Singh Ke chhath Geet) ने अपनी आवाज दी है। वहीँ इस गाने के बोल महेश परदेसी (Mahesh Pardesi) ने लिखे हैं। इस गाने को टीम फिल्म्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया है। इसका संगीत रौशन सिंह (Raushan Singh) ने तैयार किया है।

Khesari Lal Yadav Video Song:खेसारी लाल के ‘हमर मउगी खेले PUBG’ गाने की धूम, मिले 12 करोड़ व्यूज

अंजली सिंह का भोजपुरी छठ गीत ‘बरत छठी माई के’

उत्तर भारत में छठ त्योहार (Chhath Parv Geet) को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन हर घर में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। तीन चलने वाले इस त्योहार पर बिहार में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। इसी को लेकर भोजपुरी सितारों ने इस पर्व पर कई भोजपुरी गानें तैयार किये हैं। इन गानों (Bhojpuri Chhath Geet) को खूब पसंद भी किया जाता है।

भोजपुरी छठ गीत: छठ पर्व पर आम्रपाली दुबे के गीत घरे घरे होता माई के बरतिया की धूम! देखें Video

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें: 

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.