‘पकड़ुआ बियाह’ का प्रमोशन करने एजुकेशनल गार्डन पहुंचे अंकुश राजा, कहा- ‘कुप्रथा को सामने रखने का है प्रयास’

Bhojpuri Web Series 'Pakadua Biyah': बिहार में एक जमाने में ‘पकड़ुआ विवाह’ जोरों पर हुआ करता था. उस दौर में जो लड़का पसंद आ जाता था, उसे उठवाकर जबरन किसी लड़की से शादी करवा दी जाती थी. ऐसी शादी का कई बार विरोध भी होता था, तो कई बार दोनों पक्षों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता था.

Pakadua Biyah

Bhojpuri News: भोजपुरी जगत में आए दिन नई-नई खबरें आती रहती हैं जिन्हें लोगों का खूब प्यार मिलता है. वहीं अब जल्द भोजपुरी की नई वेब सीरीज ‘पकड़ुआ बियाह’ (Pakadua Biyah) रिलीज होने वाली है. रक्षा गुप्ता, अनारा गुप्ता, विनीत विशाल, अंकुश राजा की ये वेब सीरीज समाज के उस गंभीर समस्या को दिखाने का एक सार्थक प्रयास है, जिसके तहत कम उम्र और बिना मैच के अंजान लोगों से जबरन शादी कर दी जाती थी.

पकड़ुआ बियाह की कहानी

दरअसल, बिहार में एक जमाने में ‘पकड़ुआ विवाह’  (Web Series Pakadua Biyah) जोरों पर हुआ करता था. उस दौर में जो लड़का पसंद आ जाता था, उसे उठवाकर जबरन किसी लड़की से शादी करवा दी जाती थी. ऐसी शादी का कई बार विरोध भी होता था, तो कई बार दोनों पक्षों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता था. इस मुद्दे पर आधारित ये फिल्म अपने विषय को खूब चर्चाएं हो रही हैं. इस वेब सीरीज का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो चुका है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: एविक्शन की खबरों के बीच सीक्रेट रूम भेजी गई टीना दत्ता, क्या आज होंगी घर से बेघर?

पकड़ुआ बियाह के जरिए कुप्रथा को सामने रखने का प्रयास

वहीं हाल ही में अंकुश राजा, अनारा गुप्ता और रक्षा गुप्ता अपनी इस वेब सीरीज ‘पकड़ुआ बियाह’ (Pakadua Biyah promotion) का प्रमोशन करने एजुकेशनल गार्डन मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां छात्र-छात्राओं के बीच उन्होंने वेब सीरीज को लेकर बातचीत की अंकुश राजा ने बताया कि इस वेब सीरीज के माध्यम से हमलोगों ने कुप्रथा को सामने लाने का प्रयास किया है.

मनोरंजन के साथ रूढ़िवादी विचारों पर कड़ा प्रहार है ये पकड़ुआ बियाह

अंकुश राजा ने आगे बात करते हुए बताया ये वेब सीरीज ‘पकड़ुआ बियाह’ मनोरंजन के साथ रूढ़िवादी विचारों पर कड़ा प्रहार करने वाला सीरीज है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी में वेब सीरीज की कल्पना मुश्किल है. बावजूद, अभय सिन्हा और ओटीटी चौपाल ने यह कर दिखाया है.  यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह ने की वादाखिलाफी, अमिताभ बच्चन के सामने किया था ये प्रॉमिस!

पकड़ुआ बियाह स्टार कास्ट

बता दें वेब सीरीज ‘पकड़ुआ बियाह’ (Pakadua Biyah) में अंकुश, राजा, रक्षा गुप्ता के साथ अनारा गुप्ता, विनीत विशाल, विष्णु शंकर बेलु, बिजेंद्र सिंह, शकील शेख मुख्य भूमिका में हैं. लिरिक्स और म्यूजिक ओम झा व गोविंद झा का है. प्रोजेक्ट हेड पंकज तिवारी हैं. इस सीरीज का निर्माण अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स के द्वारा किया गया है. इसके निर्देशक विकास तिवारी हैं. यह वेब सीरीज 10 दिसंबर को स्ट्रीम होगी.

यह भी पढ़ें: क्या मलाइका अरोड़ा अपने एक्स हस्बैंड अरबाज खान के साथ हो गई थी बोर? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Tanvi Sood :मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.