अभी कुछ देर पहले ही यूट्यूब पर भोजपुरी का एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। गाने के बोल हैं रोवतारी मैना मतारी (Rowa Tari Maina Matari Ho) हो। यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 19,504 बार देखा जा चूका है। पसंद किए जा रहे इस वीडियो सांग में अनु दुबे (Anu Dubey) ने अपनी आवाज दी है। लिखा है कृष्णा बेदर्दी ने।
वैसे तो ये एक भक्ति सांग है लेकिन इसे मॉडर्न स्टाइल में पेश किया है जिसकी वजह से युवा भी एक बड़ी संख्या में इस गाने को देख रहे हैं। वीडियो में दिखाया कि जब शिव जी अपने बारातियों के साथ पार्वती को ब्याहने जा रहे थे तो क्या क्या चीजे यात्रा के दौरान घटी थी। गौरतलब है कि शिवरात्रि 30 जुलाई के दिन है और भोजपुरी इंडस्ट्री से कावंड़ को लेकर कई तरह के गाने बनाए जा रहे रहे हैं।
मंगलवार के दिन ही शिवरात्रि है। और इसी दिन के साथ देशभर में त्योहारों की शुरुवात हो जाएगी। जैसा कि हम सभी जानते हैं श्रावण मास हिन्दू धर्म के लिए ख़ास माना जाता है। श्रावण महीने में ही आने वाले चार सोमवार शिवभक्तों के लिए खास हैं। विधिवत पूजा कर सभी शिव भगवान् को मनाने जुटाने में लगे होते हैं।
वीडियो में देखें सिंगर अनु दुबे द्वारा गाया हुआ शिव गीत
भोजपुरी की दुनिया में अनु दुबे की तरह के नए टैलेंट का सभी सम्मान कर रहे हैं। सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने तो मीडिया से बात करते हुए नए टैलेंट के बारे में कहा – अपनी भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) में ना हम सब भाई हैं। मैं तो चाहता हूं कि और भी लोग भोजपुरी इंडस्ट्री में आएं, स्टार बने। इससे हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री बड़ी बनेगी। सलमान खान की भारत सुपरहिट हो। खेसारी लाल यादव जो कि मेरे भाई हैं उनकी फिल्म कुली नंबर 1 भी सुपरहिट हो। मेरी तरफ से सभी शुभकामनाएं।
एक्सक्लूसिव वीडियो में नए टैलेंट को लेकर खेसारी लाल यादव ने क्या कहा ?