अरविंद अकेला कल्लू का नया सॉन्ग लॉन्च, गर्लफ्रेंड की शादी किसी और से होने के बाद कर रहे हैं अपील, देखिए गाना

भोजपुरी स्टार और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का नया सॉन्ग इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस सॉन्ग का नाम 'अपना बबुआ से ना मामा कहवईहा ऐ गोरी' (Apna Babua Se Na Mama Kahaviaha Ae Gauri) है।

  |     |     |     |   Updated 
अरविंद अकेला कल्लू का नया सॉन्ग लॉन्च, गर्लफ्रेंड की शादी किसी और से होने के बाद कर रहे हैं अपील, देखिए गाना
अरविंद अकेला कल्लू का नया सॉन्ग। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी स्टार और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu Song)  का नया सॉन्ग इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस सॉन्ग का नाम ‘अपना बबुआ से ना मामा कहवईहा ऐ गोरी’ (Apna Babua Se Na Mama Kahaviaha Ae Gauri) है। इस सॉन्ग को अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है। इस सॉन्ग का म्यूजकि बहुत ही शानदार है। इसे आदिशक्ति म्यूजिक ने अपने यूट्यूब चैनल से 28 अगस्त को लॉन्च किया है। इसे अब तक 1 लाख से ज्यादा यानी 132, 907 बार देखा जा चुका है। इस सॉन्ग के बोल को अखिलेश कश्यप ने लिखा और इसक म्यूजिक अविनाश जी ने कंपोज किया है।

एक दिन पहले लॉन्च हुए अपना बबुआ से ना मामा कहवईहा ऐ गोरी सॉन्ग की इतने ज्यादा व्यूज मिलने से अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि ये सॉन्ग अभी ऑडियो वर्जन में है। इस सॉन्ग के बोल काफी फनी और इंटरेस्टिंग है। अरविंद अकेला कल्लू काफी वक्त बाद कोई गाना लेकर आए हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म छलिया और पत्थर के सनम के लिए गाने गाए थे। इस फिल्म के सभी सॉन्ग काफी बेहतरीन है। पत्थर के सनम (Patthar Ke Sanam)में उनके साथ एक्ट्रेस यामिनी सिंह है। दोनों के बीच काफी हॉट केमिस्ट्री देखने को मिली थी।

अरविंद अकेला कल्लू को इस गाने से मिली पॉपुलैरिटी

आपको बता दें कि अरविंद अकेला (Arvind Akela Films) की सबसे हिट जोड़ी निशा दुबे के साथ बनी। उन्हें भोजपुरी सॉन्ग ‘चोलिया के हुक राजा जी’ से फेम मिला। उन्होंने राजतिलक, दिलवर, जवानी की रेल कही छूट ना जाए और आवारा बालम जैसी हिट फिल्में दी।

दिनेश लाल यादव के समर्थन में भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला ने गाया ये सॉन्ग

यहां देखिए अरविंद अकेला कल्लू का नया सॉन्ग-

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply