गर्लफ्रेंड की शादी किसी और से होने से खफा हुए अरविंद अकेला कल्लू, देखिए भोजपुरी सिंगर का नया म्यूजिक वीडियो

भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu Song) का नया सॉन्ग ऑडियो में धमाल मचाने के बाद वीडियो में धमाल मचा रहा है। इस सॉन्ग का नाम ‘अपना बबुआ से ना मामा कहवईहा ऐ गोरी’ (Apna Babua Se Na Mama Kahaviaha Ae Gauri) है।

अपने नए भोजपुरी सॉन्ग में अरविंद अकेला कल्लू। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu Song) का नया सॉन्ग ऑडियो में धमाल मचाने के बाद वीडियो में धमाल मचा रहा है। इस सॉन्ग का नाम ‘अपना बबुआ से ना मामा कहवईहा ऐ गोरी’ (Apna Babua Se Na Mama Kahaviaha Ae Gauri) है। इस वीडियो सॉन्ग को एक दिन पहले ही लॉन्च किया गया है और इसे 1 लाख से ज्यादा यानी 186,365 बार देखा जा चुका है। इससे पहले 28 अगस्त को लॉन्च हुए ऑडियो सॉन्ग को 151,835 व्यूज मिल चुके हैं। इस सॉन्ग के बोल को अखिलेश कश्यप ने लिखा और इसके म्यूजिक अविनाश जी ने कंपोज किया है।

अपना बबुआ से ना मामा कहवईहा ऐ गोरी सॉन्ग का पिक्चराइजेशन बहुत कमाल का है। इस सॉन्ग को गाने के साथ-साथ अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने इसमें परफॉर्म भी किया है। इस सॉन्ग के बोल काफी फनी और इंटरेस्टिंग है। सॉन्ग में अरविंद अकेला अपनी गर्लफ्रेंड के साथ है, जिसकी किसी और से शादी होने वाली है। इस पर वह कहते हैं कि शादी के बाद अपने पिया के घर जाओगी, तो मैं दीवानों की तरह तड़पूंगा। मेरे प्यार की निशानी भूलना मत और अपने बच्चे से मामा कहलवाना मत।

यहां देखिए अरविंद अकेला कल्लू का नया सॉन्ग-

16 साल की उम्र में गाया भोजपुरी का सबसे पॉपुलर गाना

आपको बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू ने भोजपुरी इंडस्ट्री में बतौर सिंगर एंट्री की थी। उन्होंने ‘चोलिया के हूक राजा जी’ सॉन्ग से पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद उन्होंने कई एल्बम निकाली । जब उनका पहला गाना आया तब वह 16 साल के थे। गाने के सक्सेस के बाद उनका मेकओवर हुआ और वह कई भोजपुरी फिल्मों में सपोर्ट रोल में दिखाई दिए। एक्टिंग में अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद उन्होंने छलिया, पत्थर के सनम, दिलवर (Dilwar Bhojpuri Film), आवारा बालम, बब्बर और छलिया जैसी फिल्मों में लीड रोम में काम किया।

अरविंद अकेला ने यामिनी सिंह को दी कदुआ के रस पीने की नसीहत, देखिए ये रोमेंटिक वीडियो सॉन्ग

एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें पवन सिंह पर अक्षरा सिंह ने लगाया खुला आरोप …

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।