अरविंद अकेला कल्लू के गाने ‘ढोल नगारा बाजे’ ने मचाई धूम, काजल यादव के ठुमको पर फिदा हुए फैंस

अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) के नये गाने ‘ढोल नगारा बाजे’ (Dhol Nagara Baje) को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गाया हैं.  इस गानो को शादी के मौके पर फिल्माया गया है इसमें अरविंद अकेला कल्लू अपनी को-एक्ट्रेस काजल यादव (Kajal Yadav) के घर बारात लेकर गए हैं. इस दौरान दोनों के बीच कमाल की

अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और सिंगर में से एक हैं. वह हमेशा ही अपने नए-नए गानों के जरिए फैंस को एंटरटेन करते रहते है उनके गाने रिलीज होते ही इंटरनेट पर हंगामा मचा देते है. अरविंद अकेला कल्लू के कई गानों ने यूट्यूब पर100 मिलियन के आंकड़े को पार किया हैं. फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतज़ार करते है. ऐसे में अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ढोल नगारा बाजे’ (Dhol Nagara Baje) रिलीज किया जा चुका हैं. जो अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

Arvind Akela Kallu

‘ढोल नगारा बाजे’

दरअसल, अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) के नये गाने ‘ढोल नगारा बाजे’ (Dhol Nagara Baje) को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गाया हैं.  इस गानो को शादी के मौके पर फिल्माया गया है इसमें अरविंद अकेला कल्लू अपनी को-एक्ट्रेस काजल यादव (Kajal Yadav) के घर बारात लेकर गए हैं. इस दौरान दोनों के बीच कमाल की नोकझोंक जीजा के भाई और साली वाली देखने के लिए मिलती है. वो एक्टर को शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो ढोल नगारा लेकर आए हैं बताओ शादी कब करनी हैं. इसके साथ ही वहीं, एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘ए राजा अबहिन नइखे बा मन तनी बर्दाश्त करा’. इस दौरान दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री और डांस मूव्स देखने के लिए मिलते हैं. फैंस को ये गाना बेहद पसंद आ रहा हैं. गाने को अब तक  ढेरों लाइक्स मिल चुके हैं.यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘काला गमछिया’ संग सड़कों पर गोल्डी के साथ रोमांस करते नजर आई माही श्रीवास्तव, वायरल हुआ वीडियो!

फिल्म ‘आन बान शान’ का गाना है

बता दें, कल्लू का गाना ‘ढोल नगारा बाजे’ उनकी फिल्म ‘आन बान शान’ का है, जिसे सिनेमाघरों में पहले ही रिलीज किया जा चुका है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस काजल यादव, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, देव सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, राजा गुरु कैलाश, सोनल त्रिवेदी जैसे कलाकार अहम भूमिका मेंगाने के लिरिक्स संतोष पुरी ने लिखे हैं और म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. फिल्म का निर्माण एबी5 मल्टीमीडिया के बैनर तले किया गया है और इसके डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री हैं. फिल्म के डायलॉग एस के चौहान ने लिखे हैं और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं

यह भी पढ़ें: समर सिंह के छठ गीत ‘नाचे दउरा लेके माथे पे’ ने मचाई धूम, फैंस को आई अमिताभ बच्चन की याद

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं