भोजपुरी की दुनिया (Bhojpuri Cinema) के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) यूपी के आजमगढ़ जिले (Azamgarh) से बीजेपी पार्टी की तरफ से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और हार गए। वह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। अखिलेश यादव ने दिनेशलाल यादव को 254069 वोट से हराया। दिनेशलाल यादव को 350089 वोट मिले जबकि अखिलेश यादव को 604158 वोट मिले हैं। आपको बता दें कि इससे पहले यह सीट अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव के हाथ में थी।
राजनीति में नहीं चल रहा निरहुआ का स्टारडम
दिनेश लाल यादव ने सालों समाजवादी पार्टी का प्रचार किया लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्होंने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का साथ दिया। निरहुआ ने बीजेपी पार्टी का न केवल सदस्य्ता हासिल की बल्कि यूपी के आजमगढ़ से चुनाव भी लड़ा। इनका मुकाबला था यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से। मिल रही जानकारी के मुताबिक दिनेश यादव आजमगढ़ में सांसद बनने की राह में पीछे चल रहे हैं क्योंकि यहां से आगे चल रहे हैं समाजवादी पार्टी के प्रेजिडेंट अखिलेश यादव। निरहुआ का पॉलिटिकल करियर आजमगढ़ की जीत और हार से जुड़ा हुआ है।
भोजपुरी के सज्जन सुपरस्टार हैं निरहुआ
ग्रेजुवेशन पूरा करने के बाद दिनेश लाल यादव के पिता चाहते थे कि उनका लड़का कोई अच्छी सी नौकरी करे। लेकिन निरहू के मन में बिरहा गायक बनने का जुनून सवार था बिलकुल अपने बड़े भाई विजय लाल यादव की तरह। ख़ास बात ये है कि निरहुआ के ज्यादातर सारे सदस्य बिरहा गायक ही हैं। ऐसे में दिनेश यादव ने अपने चचेरे बड़े भाई विजय के साथ स्टेज पर बिरहा गाना शुरू कर दिया।
साल 2001 में निरहुआ के पिता का देहांत हो गया जिसके बाद घर की सारी जिम्मेदारी उनके सर आ गई। ऐसे में स्टेज परफॉर्म के अलावा दिनेश यादव ने एल्बम में भी गाना गाया । बिरहा के अलावा निरहुआ ने देवी गीत भी गाया। धीरे धीरे इनकी फैन फॉलोविंग इतनी ज्यादा बढ़ गई कि डिमांड एक्टिंग करने की आने लगी। दिनेश लाल यादव ने वैसे तो कई भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग की लेकिन लीड रोल में पहचान निरहुआ रिक्शावाला से मिली। इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद दिनेश कभी नहीं रुके।
गरीबी से अमीरी तक का मुश्किल सफर
दिनेश लाल यादव का जन्म 2 फरवरी 1979 में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हुआ था। निरहुआ के पिता का नाम है कुमार यादव और माता जी का नाम चन्द्रदेवी ज्योति है। दिनेश के पास परवेश यादव और ललिता नाम के भाई बहन हैं। इसके अलावा कई चचेरे भाई- बहन भी हैं। साल 2000 में दिनेश की शादी मंशा देवी से हुई जिनसे उन्हें दो बेटे हैं जिनका नाम आदित्य और अमित है।
बचपन से ही गीत गाने का ऐसा शौक दिनेश को था कि वे भैंस की पीठ पर बैठकर गाना गाते थे। तंगी हालत को देखते हुए दिनेश के पिता अपने दोनों बेटों को लेकर कोलकत्ता गए। लेकिन निरहू की बात वहां नहीं बनी और कुछ साल पैसे कमाने के बाद दिनेश लाल यादव वापस अपने गावं आ गए और बी कॉम से ग्रेजुवेशन किया।
एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें कि क्यों खेसारी लाल यादव ने नहीं किया निरहुआ और रवि किशन का चुनाव प्रचार