भोजपुरी फिल्म बागी का नया सॉन्ग लॉन्च, काजल राघवानी-खेसारी लाल यादव की रोमांटिक केमिस्ट्री से भरपूर है ये गाना

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी स्टारर भोजपुरी फिल्म बागी-एक योद्धा (Baaghi-Ek Yodha) का नया गाना लॉन्च हो गया है। इस सॉन्ग का नाम अंखिया लागेला तोहार लव के स्कूल हा (Aankhiya Lagela Tohar Love Ke School Ha) है।

भोजपुरी फिल्म बागी के नए गाने के एक सीन में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी स्टारर भोजपुरी फिल्म बागी-एक योद्धा (Baaghi-Ek Yodha Bhojpuri Film) का नया गाना लॉन्च हो गया है। ये सॉन्ग लॉन्च होने के थोड़ी ही देर में ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस सॉन्ग का नाम अंखिया लागेला तोहार लव के स्कूल हा (Aankhiya Lagela Tohar Love Ke School Ha) है। इस सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है। इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है।

अंखिया लागेला तोहार लव के स्कूल हा सॉन्ग को कुछ घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं। लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। कुछ घंटे पहले ही लॉन्च हुए इस सॉन्ग को अब तक 5 लाख से ज्यादा यानी 529,603 बार देखा जा चुका है। यह एक रोमेंटिक सॉन्ग है। इसका म्यूजिक कमाल का है। इसके बोल काफी प्यारे हैं। भोजपुरी फिल्म बागी के इस सॉन्ग में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadv)और काजल राघवानी के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने के जरिए खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस काजल राघवानी की खूबसूरती की तारीफें कर रहे हैं।

यहां देखिए भोजपुरी फिल्म बागी का नया गाना…

बागी एक योद्धा का शानदार ट्रेलर

आपको बता दें कि बागी- एक योद्धा (BAAGHI- Ek Yodha) का ट्रेलर पहले ही लॉन्च हो गया है, जिसे भोजपुरिया जवार काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में खेसारी लाल यादव दमदार एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में उनके डायलॉग बहुत ही शानदार है। खेसारी लाल का ऐसा अवतार आपने पहले नहीं देखा होगा। वह इसमें एक फौजी का किरदार निभा रहे हैं। काजल राघवानी भी काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। फिल्म को शेखर शर्मा ने डायरेक्ट किया है।

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी को हुई ये गंभीर बीमारी, इंस्टाग्राम पर बयां किया अपना हाल ए तबियत

यहां देखिए भोजपुरी फिल्म की बागी का ट्रेलर…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।