Baje Khesari Ke Gana Song: खेसारी लाल यादव के कांवड़ सॉन्ग पर जमकर नाच रहे हैं कांवड़ियां, देखिए बोल बम गीत

खेसारी लाल यादव के बोल बम सॉन्ग सावन के शुरू होने से पहले ही रिलीज होना शुरू हो गए। उनके सभी गाने काफी पॉपुलर हो रहे हैं। उनके बोल बम सॉन्ग के धूम मची हुई है। ऐेसे में उनका एक और बोल बम सॉन्ग बाजे खेसारी के गाना (Baje Khesari Ke Gana) कांवड़ियों को रास आ रहा है।

  |     |     |     |   Updated 
Baje Khesari Ke Gana Song: खेसारी लाल यादव के कांवड़ सॉन्ग पर जमकर नाच रहे हैं कांवड़ियां, देखिए बोल बम गीत
खेसारी लाल यादव एक बोल बम सॉन्ग। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

सावन (Sawan 2019) का महीना चल रहा है। आज सावन शिवरात्रि है। कांवड़ियां भोले बाबा की नगरी में आना-जाना लगाए हुए हैं। सब लोग भगवान शिव की भक्ति में रमे हुए हैं। पूरा देश शिवमयी हो गई है। शिव नगरी जाते और वहां से वापसी लौटते वक्त कांवड़ियां काफी खुशी से नाच-गाना कर रहे हैं। इस दौरान लोग भोजपुरी बोल बम सॉन्ग पर भगवान शिव की भक्ति कर रहे हैं। बोल बम सॉन्ग के मामले में खेसारी लाल यादव टॉप पर हैं।

खेसारी लाल यादव के बोल बम सॉन्ग सावन के शुरू होने से पहले ही रिलीज होना शुरू हो गए। उनके सभी गाने काफी पॉपुलर हो रहे हैं। उनके बोल बम सॉन्ग के धूम मची हुई है। ऐेसे में उनका एक और बोल बम सॉन्ग कांवड़ियों को रास आ रहा है। इस सॉन्ग का नाम बाजे खेसारी के गाना (Baje Khesari Ke Gana) है। ये सॉन्ग उनके बोल बम एल्बम भोले भोले बोली का है। हालांकि ये सॉन्ग साल 2016 में आया था, लेकिन खेसारी लाल यादव की पॉपुलैरिटी को देखते हुए वेब म्यूजिक ने इसे दोबारा रिलीज किया है।

यहां देखिए खेसारी लाल यादव का बोल बम सॉन्ग-

बाजे खेसारी के गाना बोल बम सॉन्ग (Bol Bam Song) में खेसारी लाल यादव बता रहे हैं कि डीजे पर गाना बज रहा है, जो भी कांवड़ियां नाचना चाहता है नाचलें। सावन के महीने में रिमझिम बारिश हो रही है। भगवान शिव का नाम लेकर मूड बना लो और भांग लो। देवघर के सुईया पहाड़ की चढ़ाई काफी कठिन है,आसान रास्ते जाना और चीलम चढ़ा लेना और दम ले लो और पीकर पावर बढ़ा कर चढ़ाई कर लो और खेसारी के गाने पर नाच लो।

खेसारी लाल यादव ने इस वजह से नहीं मनाया अपने बेटे का बर्थडे

यहां देखिए खेसारी लाल यादव की जिंदगी का कड़वा सच क्या है…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply