भोजपुरी का नया सॉन्ग ‘बलम मोहे टीवी मंगाई दा हो’ हुआ रिलीज, वीडियो में देखिए पति-पत्नी के बीच रोमेंटिक लड़ाई

भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका और सुधांशु कुमार का नया सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। इस सॉन्ग का नाम 'बलम मोहे टीवी मंगाई दा हो' है। इस सॉन्ग को विशाल भारती ने लिखा है। ये सॉन्ग काफी इंटरेस्टिंग है।

  |     |     |     |   Updated 
भोजपुरी का नया सॉन्ग ‘बलम मोहे टीवी मंगाई दा हो’ हुआ रिलीज, वीडियो में देखिए पति-पत्नी के बीच रोमेंटिक लड़ाई
बलम मोहे टीवी मंगाई दा हो सॉन्ग का एक सीन। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका और सुधांशु कुमार का नया सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। इस सॉन्ग का नाम ‘बलम मोहे टीवी मंगाई दा हो’ (Balam Mohe TV Mangai Da Ho) है। इस सॉन्ग को विशाल भारती ने लिखा है। ये सॉन्ग काफी इंटरेस्टिंग है। एक पति-पत्नि के बीच अनबन वाले रिलेशन खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है। सॉन्ग का पिक्चराइजेशन काफी अच्छा है। अंतरा सिंह प्रियंका इस तरह के सॉन्ग को काफी अच्छे से गाती हैं।

इस सॉन्ग में दिखाया गया है कि एक लड़की नई-नई शादी होती है और अपने पति के घर जाती है। लड़की बड़े घर से आई है, तो देखने के लिए टीवी चाहिए, लेकिन उसका पति बहुत ही गरीब है। इसी बात पर दोनों के बीच अनबन होती है। लड़की कहती है कि वह गरीबी नहीं जानती है, बलम मोहे टीवी मंगाई दा हो। इस पर उसका पति कहता है कि बहुत गरीबी है, टीवी कैसे ला दूं। इतना ही पत्नी कई चीजों को लेकर भी सुनाती है।

पति-पत्नी की रोमेंटिक लड़ाई

पत्नी कहती है कि उसके घर में एसी और कूलर दोनों लगे थे, लेकिन तुम्हारे (पति) घर में ना तो कूलर और ना ही पंखा है। पत्नी कहती है कि कुछ भी मांगती हूं, तो तुम्हारा ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। इस पर पति कहता है कि तुम्हारा सपना पूरा होगा, बस मेरी नौकरी लगने दो। थोड़ा सब्र रखो। इस पर  पत्नी कहती है वह अपने पापा के घर थी तो रानी बनकर रहती थी और कभी एक गिलास पानी भी नहीं उठाया है। कुल मिलाकर ये भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) पति-पत्नी की इस सवाल-जवाब को खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया है।

कसौटी जिंदगी 2 की टीआरपी के लिए एकता कपूर ने चली चाल

यहां देखिए बलम मोहे टीवी मंगा दा हो सॉन्ग…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply