फिल्म में ही नहीं रियल लाइफ में भी असली हीरो हैं रवि किशन, हादसे के बाद इस तरह से की मासूमों की मदद

बीजेपी सांसद रवि किशन ने शुक्रवार के दिन फेसबुक पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने स्कूल वाहन के दुर्घटना ग्रस्त के बाद मासूम बच्चों की मदद की।

भोजपुरी के मेगास्टार और गोरखपुर से सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) फिल्मों में जिस तरह से हीरो बनकर लोगों की मदद करते दिखाई देते है, वैसे ही वह असल जिंदगी में भी हैं। रवि किशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media) पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसको लेकर उन्होंने बताया कि कैसे स्कूल वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद उन्होंने मासूम बच्चों की मदद की।

रवि किशन (Ravi Kishan News) ने जो तस्वीरें अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है, उसमें वह कुछ मासूम बच्चों को संभालते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में नजर आ रहा है की कुछ बच्चों को एक्टर ने गाड़ी पर बैठाया हुआ है और वह जोर-जोर से रो रहे हैं। एक्टर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आज घर से #संसद के लिए जा रहा था रास्ते में बच्चों की चीख-पुकार सुनाई दी बाहर देखा तो स्कूल के मासूम बच्चो का स्कूल वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया था, जिसको देखकर अपने आप को रोक नहीं सका और तड़के बच्चों के सहयोग में लगकर उनको सुरक्षित स्थान पर लाया बच्चे काफी घबडाए हुए थे, और चीख चीख कर रो रहे थे, जिनको बार बार दिलासा देते रहा महादेव की कृपा से सभी बच्चे सुरक्षित है।

यहां देखिए रवि किशन ने कैसे की बच्चों की मदद

 

रवि किशन ने इस बात की बिल्कुल भी प्रवाह नहीं की वह बारिश में भीग जाएंगे, उन्होंने मासूम बच्चों की चीख पुकार सुनते ही तुंरत गाड़ी से उतरकर उनकी मदद की। तस्वीरों में नजर आ रहा है कि वह कैसे मासूमों को चुप भी करा रहे हैं।

रवि किशन द्वारा शेयर की गई बाकी तस्वीरों पर डालिए नजर

बच्चों को गाड़ी पर बैठाते हुए रवि किशन

 

बच्चों की रवि किशन ने कराया चुप

Ravi Kishan Hindi Film: रवि किशन का बॉलीवुड में भी चलता है सिक्का, इन 5 फिल्मों में दिखी उनकी दमदार एक्टिंग

यहां देखिए रवि किशन से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।