Bhatar Hamar Khaini Bechela Song: रिलीज हुआ भोजपुरी का सबसे बोल्ड सॉन्ग, महज 5 घंटे में मिले इतने व्यूज

भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर में से एक राहुल हलचल पांडे का नया सॉन्ग रिलीज हुआ है। इस सॉन्ग का नाम 'भतार हमर खैनी बेचेला' (Bhatar Hamar Khaini Bechela) है। ये काफी इंटरेस्टिंग और रोमांटिक सॉन्ग है।

  |     |     |     |   Updated 
Bhatar Hamar Khaini Bechela Song: रिलीज हुआ भोजपुरी का सबसे बोल्ड सॉन्ग, महज 5 घंटे में मिले इतने व्यूज
भोजपुरी सॉन्ग भतार हमर खैनी बेचेला में एक्ट्रेस। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर में से एक राहुल हलचल पांडे (Rahul Hulchal Pandey) का नया सॉन्ग रिलीज हुआ है। इस सॉन्ग का नाम ‘भतार हमर खैनी बेचेला’ (Bhatar Hamar Khaini Bechela) है। ये काफी इंटरेस्टिंग और रोमांटिक सॉन्ग है। इस सॉन्ग में एक्ट्रेस अपने पति के काम को लेकर नाराज है। उसके दीदी के पति सऊदी में काम करते हैं, जबकि उसकी सहेली का पति ड्राइवर है। लेकिन उसका पति खैनी यानी तंबाकू बेचता है।

सॉन्ग भतार हमर खैनी बेचेला (Latest Bhojpuri Song) इसी पर बना है। ये सॉन्ग सुन कर आपको काफी मजे आना वाला है। इसमें रोमांस और निराशा दोनों देखने को मिलेगी। सॉन्ग का म्यूजिक काफी जबरदस्त है। इसे नितीश मिश्रा ने लिखा है, जबकि इसे शिबु देव ने कंपोज किया है और इस म्यूजिक वीडियो को बिट्टू मात्रे ने डायरेक्ट किया है। ये सॉन्ग राहुल हलचल पांडे की एल्बम नसीब का सॉन्ग है। इस सॉन्ग को 5 घंटे में ही लगभग एक लाख लोग देख चुके हैं।

यहां देखिए भतार हमर खैनी बेचेला सॉन्ग…

आपको बता दें कि राहुल हलचल पांडे भोजपुरी के टॉप सिंगर (Bhojpuri Top Singer) में एक हैं। उनके म्यूजिक एल्बम को लोग काफी पसंद करते हैं। राहुल हलचल पांडे ने भोजपुरी में हर मिजाज के सॉन्ग को गाया है। उन्होंने भतार कमजोर, बाजे पलंगिया, नाईटी में आईटीआई जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं। राहुल हलचल पांडे का ‘ब्रांड वाली चोली’ और ‘कमर करे लच लच’ ने उनके सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ये सॉन्ग काफी हिट हुआ और भोजपुरिया जवार की जुबान पर भी चढ़ा।

ये भोजपुरी सॉन्ग आपको याद दिलाएगा कॉलेज के दिन, देखिए ये रोमेंटिक गाना

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply