पुलवामा आतंकी हमला : भोजपुरी विलन अवदेश मिश्रा ने दी मोदी सरकार को सलाह, कहा- सत्ता की चिंता छोड़िए 

अवधेश मिश्रा ने बोला 'जरा सोचिए, कल जो सपूत शहीद हुए, उनके माँ, पिता, भाई, बहन को पूरी जिंदगी अफसोस रहेगा कि उनका बेटा देश की सरहद की सुरक्षा में तैनात था, मगर वो लड़कर नहीं, दुश्मनों के छल से शहीद हुआ।

अवधेश मिश्रा (फोटो इंस्टाग्राम)

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री भी आहात में हैं। एक के बाद एक सभी कलाकार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। भोजपुरी फिल्मों के खतरनाक विलन अवधेश मिश्रा ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कायरतापूर्ण हमला बताया है। अवधेश मिश्रा ने कहा ‘जिस तरह से ऐसी आतंकी घटनाएं निरंतर बढ़ रही है, उसका एक ही समाधान है कि ऐसे लोगों पर सख्ती से जवाबी कार्यवाई हो और आज चुनाव और सत्ता की चिंता छोड़ कर भारत सरकार को ये करना भी चाहिए तभी ये पाकिस्तानी सुधरेंगे और’ दुनिया में शांति कायम होगी’।

‘बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया’ से मिल रही जानकारी के मुताबिक़ अपनी बातों को आग बढ़ाते हुए अवधेश मिश्रा ने कहा ‘सरकारें तो आती जाती रहेंगी, लेकिन अगर आज दुश्मनों को सबक नहीं सिखाया गया, तो हालात नहीं सुधरेंगे। कश्मीर हिंदुस्तान का अभिन्न अंग है और आज जब हिंदुस्तान के वीर बेटे को आतंकियों ने छल से मारा तब वहां “जैश ए मोहम्मद” जिंदाबाद के नारे लगे, जो दुखद है। सेना में भर्ती होने वाले जवान अगर लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त होते हैं, तो वो अलग बात होती है। लेकिन जिस तरह से छल से हमारे वीर सिपाहियों को मारा गया है, इसका अब एक ही इलाज है। उन पर जवाबी कार्यवाई हो और उनके नापाक मंसूबों को ध्वस्त किया जाए’।

अवधेश मिश्रा ने बोला ‘जरा सोचिए, कल जो सपूत शहीद हुए, उनके माँ, पिता, भाई, बहन को पूरी जिंदगी अफसोस रहेगा कि उनका बेटा देश की सरहद की सुरक्षा में तैनात था, मगर वो लड़कर नहीं, दुश्मनों के छल से शहीद हुआ। भारत के फौजी बहुत जाबांज और बहादुर हैं, बस सरकार उसे एक बार छूट देकर तो देखे’।

बता दें कि इस समय अवधेश मिश्रा छलिया नामक फिल्म की शूटिंग राजस्थान में कर रहे हैं।

देखें अवधेश मिश्रा की तस्वीरें

देखें हिंदी रश का नया वीडियो 

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।