भोजपुरी एक्टर और सिंगर आशीष वर्मा का दिल छूने वाला बोल बम गीत ‘भोले तेरी लीला’ हुआ रिलीज़, देखें वीडियो

शिव भक्तों के लिए इस सावन महीने में आशीष वर्मा (Ashish Verma) का नया बोल बम गाना रिलीज़ किया गया हैं. इस गाने में दर्शाई गई कहानी काफी दिल छूने वाली है. आशीष वर्मा (Ashish Verma) ने इस गाने में अपनी सुरीली आवाज भी दी है साथ ही एक्टिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

Bhojpuri actor and singer Ashish Verma

भोजपुरी इंडस्ट्री को कई हिट गाने देने वाले आशीष वर्मा (Ashish Verma) का नया बोल बम गाना रिलीज़ हो गया है. अपनी एक्टिंग और सिंगिंग से अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले आशीष वर्मा (Ashish Verma) ने अपनी सुरीली आवाज में गाया शिव गीत “भोले तेरी लीला” रिलीज़ किया है. यह गाना नटराज एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अपने खास अंदाज में आशीष वर्मा (Ashish Verma) इस गाने में नजर आ रहे है. इस गाने में मौजूद कलाकर भी अपने एक्सप्रेशन से सभी का दिल मोह रहे हैं. सावन के इस पावन महीने में आशीष वर्मा (Ashish Verma) का नया गाना शिव भक्तों ले लिए किसी बूस्टर से कम नहीं हैं.

गाना हुआ रिलीज़ :

गाने की बात करें तो इसमें बतौर एक्टर आशीष वर्मा (Ashish Verma) नजर आ रहे हैं. जोकि एक लाचार दर- दर की ठोकर खाने वाले सिंगर की भूमिका में दिखाई देते हैं. ‘भोले तेरी लीला’ की कहानी दिल छूने वाली है, हर चीज से परेशान एक्टर यानी आशीष वर्मा (Ashish Verma) एक योगी बाबा की शरण में जाते हैं. गाने में उनका हर पल भोलेनाथ अलग-अलग वेष में आकर उनकी रक्षा करते नजर आतें हैं. इस गाने में उनकी छोटी सी लव स्टोरी भी दिखाई गई है. गाने में उनकी प्रेमिका का रोल एक्ट्रेस वर्षा सिंह निभा रही है.

 

इन गानों को भी गाया :

आपको बता दें, इस गाने में बतौर सिंगर और एक्टर के रूप में आशीष वर्मा (Ashish Verma) नजर आ रहे हैं. गाने में आशीष के आवाज का जादू सभी को खूब पसंद आ रहा हैं. आशीष वर्मा का गाया हुआ गाना ‘भोले तेरी लीला’ के अलावा बारिश, भगवाधारी,  देशभगत, मैं चला, दिल को क्यों तोड़ दिया, अक्स, नजर, तेरे नैना, तेरे बिना जिन्दगी अधूरी हैं आदि हिट गाने रिलीज हो चुके हैं. खास बात यह हैं कि, इन सब गानों में आशीष वर्मा (Ashish Verma) ने एक्टिंग करने के साथ ही साथ म्यूजिक भी दिया है. आशीष वर्मा (Ashish Verma) के इस गाने को लिखा है गीतकार आलोक नंदनी ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है खुद आशीष वर्मा ने. रिकॉर्डिंग व मिक्स सुभाष मजनू ने किया है. निर्देशक सोनू वर्मा हैं. विशेष आभार नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का है.

 

सावन के महीने में खेसारी लाल का एक और नया गाना ‘बेदरदा दर्द देले बा’ हुआ रिलीज़

 

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.