आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे या नहीं? दिनेश लाल यादव ने किया खुलासा, रवि किशन को लेकर कही ये बात

भोजपुरी फिल्म के एक्टर दिनेश लाल यादव के बीजेपी में शामिल होते ही ये कयास लगाए जाने लगे थे कि वो यूपी के आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन अब इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो यहां से चुनाव लड़ेंगे या नहीं? इसके साथ ही उन्होंने एक्टर रवि किशन को लेकर भी बात की।

दिनेश लाल यादव निरहुआ और योगी आदित्यनाथ (फोटो:इंस्टाग्राम)

राजनीति में हर दिन टीवी या फिल्मी जगत से ताल्लुक रखने वाले किसी न किसी सेलिब्रिटी के शामिल होने की खबरें आ रही हैं। इस लिस्ट में अब भोजपुरी फिल्म के हीरो दिनेश लाल यादव निरहुआ का भी नाम जुड़ चुका है। उन्होंने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन की है। आपको बता दें कि निरहुआ ने हाल ही में लखनऊ जाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की और अपनी टीम के साथ बीजेपी पार्टी की सदस्यता हासिल की।

पार्टी में शामिल होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें यूपी के आजमगढ़ से चुनाव लड़वाया जा सकता है। यहीं से पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए ऐसी अटकलें आ रही हैं कि यूपी-बिहार में इस एक्टर की लोकप्रियता अखिलेश को कड़ी टक्कर देगी। ये अटकलें लंबे वक्त से लगाई जा रही थी, लेकिन हाल ही में दिनेश ने एक इंटरव्यू में इन सब चीजों से पर्दा उठाया। आप भी जानिए क्या कहां इस एक्टर ने।

जानिए इस मामले पर दिनेश यादव ने क्या कहा

जब दिनेश लाल यादव से जब पूछा गया कि क्या वो सच में आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे तो इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहां, ‘अभी तो टिकट कंफर्म हुआ है। अभी ज्वॉइनिंग हुई है। फिलहाल ये तय नहीं हुआ है कि किस सीट से चुनाव लडूंगा। लोग अभी बस कयास लगा रहे हैं कि आजमगढ़ से लडूंगा। एक-दो दिन में दिल्ली से ये फाइनल होकर आएगा तब आपको पता चल जाएगा।’

जब आगे उनसे बात करते हुए पूछा गया कि वो किस जगह से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो इस पर इस एक्टर ने कहा…

मुझे आप पूर्वांचल में कहीं से दे दो या फिर बिहार, मुंबई जहां कहीं से टिकट मिल जाएगा मैं वहीं से चुनाव लडूंगा। चुनाव लड़ने वाले को जिस जगह से सीट मिलती है वहां से लड़ता है। हम लोगों के लिए ये दायरा नहीं होता है कि इस जगह से सीट मिलेगी तो ही मैं चुनाव लडूंगा। ऐसा कमजोर लोग कहते हैं कि मैं यहीं से लडूंगा। मुझे जो जिम्मेदारी दी जाएगी वो करूंगा।

बताया क्या रवि किशन भी लड़ रहे हैं चुनाव
जब दिनेश लाल से पूछा गया कि क्या एक्टर रवि किशन भी चुनाव लड़ रहे हैं और वो किस जगह से लड़ेंगे, तो इस पर बात करते हुए इस एक्टर ने कहा, ‘हां, रवि सर भी लड़ेंगे। उनका भी अभी टिकट कंफर्म नहीं हुआ है कि वो कहां से चुनाव लड़ेंगे लेकिन वो लड़ रहे हैं।

वीडियो  में देखिए दिनेश लाल यादव निरहुआ के जुबली स्टार बनने की कहानी…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।