रानू मंडल (Ranu Mandal) को हिमेश रेशमिया (Himesh Reshmmiya) ने बॉलीवुड में पहला ब्रेक दे दिया है। रानू ने उनकी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर (Happy Hardy Aur Heer)’ के लिए ‘तेरी मेरी कहानी (Teri Meri Kahani)’ गाना रिकॉर्ड किया है और इसकी थोड़ी सी झलक सोशल मीडिया पर देखने मिली थी, जो देखते-देखते महज कुछ घंटों में वायरल हो गई थी। लेकिन सिर्फ बॉलीवुड नहीं, रानू मंडल को दूसरी फिल्म इंडस्ट्री से भी गाने के ऑफर आने लगे हैं।
हाल ही में भोजपुरी (Bhojpuri Songs) फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर प्रदीप पांडे (Pradeep Pandey) ने बताया कि वो रानू मंडल को अपनी फिल्म में गाने का ऑफर देना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि जबसे रानू मंडल को गाना गाते सुना है वो उनकी आवाज के फैन हो गए हैं। यकीनन रानू मंडल का भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़ना उनकी फैन फॉलोइंग और बढ़ा देगा। हालांकि, इसे लेकर और कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इस जोड़ी को साथ में गाते देखना बेशक फैंस के लिए दिलचस्प होगा।
प्रदीप पांडे का ये गाना यूट्यूब पर मचा चुका है धमाल
गौरतलब हो कि प्रदीप पांडे ‘नायक’, ‘दुलारा’ और ‘मेहंदी लगा के रखना’ समेत कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। इनकी फिल्म ‘माई रे माई हमारा ऊहे लड़की चाही (Mai Re Mai Hamara Uhe Laiki Chahi)’ का गाना ‘पांडे जी का बेटा हूं’ काफी पॉपुलर हुआ था। इसे यूट्यूब पर अब तक 5 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। इसमें उनके साथ निधि झा नजर आईं थी। क्या आप रानू मंडल को भोजपुरी गाना गाते देखने के लिए एक्साइटेड हैं, कमेंट करके हमें बताएं।
इस भोजपुरी फिल्म की रिलीज डेट हुई फाइनल, साउथ की एक्ट्रेस पावनी संग एक्शन दिखाएंगे प्रदीप पांडे…
देखिए प्रदीप पांडे का ‘पांडे जी का बेटा हूं’ गाना…