BIPL: भोजपुरी कॉमेडियन राघव नैय्यर लगाएंगे क्रिकेट में चौके छक्के, दिनेश लाल यादव निरहुआ की टीम में शामिल

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri) के युवा अभिनेता राघव नैय्यर (Raghav Nayyar) इन दिनों मुंबई के क्रिकेट मैदान पर जमकर पसीना बहाते हुए देखे जा सकते हैं। टीवी पर डेब्यू करने के बाद अब राघव क्रिकेट में भी एंट्री कर चुके है।

दिनेश लाल यादव निरहुआ और राघव नायर की तस्वीर (फोटो इंस्टाग्राम)

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri) के युवा अभिनेता राघव नैय्यर (Raghav Nayyar) इन दिनों मुंबई के क्रिकेट मैदान पर जमकर पसीना बहाते हुए देखे जा सकते हैं। टीवी पर डेब्यू करने के बाद अब राघव क्रिकेट में भी एंट्री कर चुके है। 20 फरवरी से लखनऊ में शुरू हो रहे भोजपुरी इंडस्ट्री प्रीमियर लीग (BIPL) के चौथे संस्करण में राघव नैय्यर दिनेश लाल यादव निरहुआ की टीम में छक्के चौके लगाते दिखाई देंगे। मुंबई में हुई नीलामी में राघव नैय्यर को भोजपुरी जवांस ने ऊँची बोली लगाकर खरीदा। इस टीम के कप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ है।

आपको बताते चलें कि इस टीम में विक्रांत सिंह, देव सिंह और करण पांडेय जैसे शानदार खिलाडी है जो सिनेमा के परदे पर जितना शानदार अभिनय करते हैं उतना ही बेहतरीन क्रिकेट भी खेलते हैं। अगर बात राघव नैय्यर की करें तो दो साल पहले बिग बजट भोजपुरी फिल्म ‘हल्फा मचाके गईल ‘ के ज़रिये उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। राघव बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था, और वो लखनऊ में होने जा रहे मैच में भी में अपनी जी जान लगा देंगे।

निरहुआ की टीम में सेलेक्शन होने से राघव काफी खुश हैं वो कहते है कि ‘ वो बचपन से ही निरहुआ का बहुत बड़े फैन हैं और अब उनके साथ मैदान पर क्रिकेट खेलना यकीनन बड़ा शानदार अनुभव होगा ‘, फिलहाल राघव आजकल क्रिकेट प्रैक्टिस पर काफी ध्यान दे रहे हैं ताकि उनका खेल टीम को जीत दिला सके। वैसे हाल ही में राघव नैय्यर ने छोटे परदे पर एक कॉमेडी शो ‘ ‘कॉमेडी विथ चाचा भतीजा ‘ के माध्यम से एंट्री मारी है। इस शो में मशहूर अभिनेता मनोज टाइगर उनके चाचा बने हैं जबकि अनारा गुप्ता शो में अहम् किरदार निभा रही हैं। राघव ने हाल ही इसी महीने एक नई भोजपुरी फिल्म की शूटिंग भी पूरी की है जिसे होली के मौके पर रिलीज़ किया जायेगा।

एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ खास बातचीत 

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।