भोजपुरी फिल्मों के खलनायक संजय पांडे (Sanjay Pandey) पहुंचे हुए थे हिंदी रश डॉट कॉम के मुंबई कार्यालय में अपनी मूवी जमाई राजा का प्रमोशन करने के लिए। इस बीच संजय पांडे ने भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) के कई किस्से कहानी हमारे साथ शेयर भी किए। बातों में बातों में संजय जी ने भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव की आगामी फिल्म गबरू के बारे में हमें विशेष जानकारी दी जिसे आप भी जान लीजिए।
संजय पांडे ने कहा – गबरू फिल्म (Gabru) की कहानी सेव द टाइगर के तर्ज पर बनाई गई है। हमारे देश में टाइगर कम होते जा रहे हैं इस विषय पर भोजपुरी इंडस्ट्री में कभी फिल्म नहीं बनाई गई। पहले टाइगर हमारे घर में नहीं आए। जब हम उनके जंगल में घुसे तो टाइगर हमारे घरों में घुसने लगे। एक लाइन खींचनी चाहिए ताकि लाइन के उस पर शेर रहे और लाइन के पास हम सब चैन से रह सकें। इस विषय पर फिल्म बन रही है। इस फिल्म में भोजपुरी दर्शकों को पहली बार रियल शेर देखने को मिले वाला है।
अपनी बातों को बढ़ाते हुए संजय ने कहा – गबरू फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर महेश पांडे जी हैं जो पिछले दो सालों से इस पर काम कर रहे हैं। उन्हें कोई घाइ नहीं है, वो बड़े ही विधिवत ढ़ंग से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं। फिल्म की एडिटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। कुछ सीन अभी बचे हैं जिसकी शूटिंग बैंकॉक में होने वाली है। फिल्म को लेकर मैं कहना चाहता हूं कि ये फिल्म एक क्रांतिकारी फिल्म है।
दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की रियल शेर से लड़ाई को लेकर संजय पांडे ने कहा – लड़ाई तो नहीं है पर रियल शेर के साथ निरहुआ जी के कई ऐसे सीन हैं जिसके देखने के बाद आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। बता दें कि निरहुआ के साथ संजय पांडे की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं। जब जब ये जोड़ी स्क्रीन पर साथ आई है धमाल हुआ ही है। निरहुआ हिन्दुस्तानी के सारे पार्ट में संजय पांडे थे। भोजपुरी इंडस्ट्री में कई फ़िल्में ऐसी भी हैं जिनमे आप संजय पांडे को विलन और निरहुआ को हीरो बने देखने वाले हैं।
एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें संजय पांडे ने निरहुआ, खेसारी और पवन सिंह की एक्टिंग पर क्या कहा ?