आजमगढ़ उपचुनाव:निरहुआ की जीत पर खुशी से झूम उठीं आम्रपाली दुबे, कहा-वो गाना सुनाती हूं जो प्रचार में नहीं गाया

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शानदार जीत दर्ज की है। निरहुआ की जीत पर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे काफी खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की और वो गाना भी गाया, जो उन्होंने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान नहीं गाया था। उन्होंने निरहुआ की जीत के लिए आजमगढ़ की जनता का शुक्रिया अदा किया है।

आम्रपाली दुबे ने आजमगढ़ की जनता के लिए कहा कि उनकी वजह से ही यहां कमल खिला है। एक्ट्रेस ने कहा कि हम सारे आर्टिस्ट चाहते थे कि यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार आए और आ गई। अब डबल इंजन की सरकार के साथ आजमगढ़ का डिब्बा भी जुड़ गया।

इतना ही नहीं जनता का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आम्रपाली ने एक गाना भी गाया और कहा कि पूरे प्रचार के दौरान उन्होंने यह गाना नहीं गाया था। इस गाने के साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर भी तंज कस दिया। जो गाना उन्होंने गाया वो था- अखिलेश हुए फरार… अखिलेश हुए फरार, निरहुआ डटल रहा।

बता दें कि आजमगढ़ सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव और बसपा उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को मात दी। निरहुआ की जीत पर पूरी भाजपा में ख़ुशी का माहौल है। आजमगढ़ सपा का गढ़ माना जाता है। इसलिए यहां भाजपा की जीत कई मायने में बड़ी साबित होती है।

Pawan Singh Bhojpuri Song: गर्लफ्रेंड के लिये Pawan Singh बोले ‘ले लो पुदीना’, वीडियो को मिले 361 M व्यूज

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.