मोनालिसा पर चढ़ा मस्ती का खुमार, ब्राइडल शूट के दौरान ‘साइको सैयां’ पर इस तरह थिरकीं भोजपुरी एक्ट्रेस

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ब्राइडल शूट करवा रही थीं। अचानक से उन्हें वीडियो बनाने का मन किया और फिर मोनालिसा 'साहो' (Saaho Movie) के गाने 'साइको सैयां' (Pyscho Saiyaan) पर जमकर थिरकीं।

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने एक वीडियो शेयर किया है। (फोटो- वीडियो ग्रैब)

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) इस समय ‘स्टार प्लस’ के पॉपुलर सीरियल नजर में डायन का किरदार निभा रही हैं। सीरियल में अपनी अदाकारी से उन्होंने जान फूंक दी है। मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। मंगलवार को भोजपुरी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक धमाकेदार वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह साहो फिल्म (Saaho Movie) के साइको सैयां (Pyscho Saiyaan) गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।

मोनालिसा मंगलवार को ब्राइडल शूट करवा रही थीं। गोल्डन शेड के लहंगे में वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। शूटिंग के दौरान मोनालिसा को थोड़ा वक्त मिला, तो उन्होंने एक वीडियो शूट करने का मन बनाया। जिसके बाद वह साहो फिल्म के गाने साइको सैयां पर खूब थिरकीं।

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने यह वीडियो शेयर किया है…

वीडियो के कैप्शन में मोनालिसा ने मेकअप स्टाइलिस्ट नेहा अधविक महाजन को टैग करते हुए लिखा, ‘देखो नेहा मुझे क्या मिला। एक भारी लहंगे के साथ सैयां साइको। मूवमेंट मुश्किल हैं।’ मोनालिसा के इस वीडियो को अभी तक सवा लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। उनके फैंस बेहद प्यार भरे कमेंट कर रहे हैं।

बताते चलें कि हाल ही में मोनालिसा और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का गाना ‘केवड़िया के पल्ला सटाके’ रिलीज हुआ था। यूट्यूब पर यह गाना धमाल मचा रहा है। अभी तक इसे सवा करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। मोनालिसा और पवन सिंह ‘करे ला कमाल धरती के लाल’, ‘जिद्दी आशिक’, ‘गदर’, ‘सैयां जी दिलावा मांगेले’, ‘रंग दे प्यार के रंग में’, ‘बनारस वाली’ सहित कई भोजपुरी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं।

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की इन बोल्ड तस्वीरों ने लगाई सोशल मीडिया पर आग

मोनालिसा ने अपने हॉट डांस से सनी लियोनी को पछाड़ा, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।