भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने अपनी आंखों का चलाया जादू, यूजर्स ने कहा- ‘बिग फैन नीलम जी’

अपने बेबाक अंदाज में नजर आने वाली नीलम गिरी (Neelam Giri) का लेटेस्ट वीडियो काफी देखा और सुना जा रहा है. इस वीडियो में नीलम  गिरी (Neelam Giri) की अदाएं काफी बेहतरीन लग रही हैं. जिसे देख फैंस अपना दिल हार बैठे है.

एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam Giri) भोजपुरी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. नीलम गिरी अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. नीलम अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. और अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ खास पोस्ट शेयर किया करती हैं. अपने बेबाक अंदाज में नजर आने वाली नीलम (Neelam Giri) का लेटेस्ट वीडियो काफी देखा और सुना जा रहा है. इस वीडियो में उनकी अदाएं काफी बेहतरीन लग रही हैं. जिसे देख फैंस अपना दिल हार बैठे है.

शेयर किया वीडियो :

नीलम गिरी (Neelam Giri) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. उनके फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में नीलम अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘वेलकम’ के गाने ‘किया किया’ में वीडियो बनाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में नीलम (Neelam Giri) के आंखों के एक्सप्रेशन काफी शानदार लग रहे हैं. कमेंट सेक्शन की बात करें तो कोई उनके हुस्न की तारीफ कर रहा है तो कोई उनकी अदाएं देख दीवाना हो रहा है.

https://www.instagram.com/reel/ChTpKjnlHgy/?utm_source=ig_web_copy_link


फैंस को आया पसंद :

नीलम (Neelam Giri) के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. बॉलीवुड के इस गाने में नीलम का अंदाज देखने लायक हैं. इस वीडियो को अब तक 30 हजार से ज्यादा बार देखा और सुना जा चूका है. नीलम (Neelam Giri) के इस वीडियो पर यूजर्स ‘बिग फैन नीलम जी’, ‘उफ़ तेरी अदा’, ‘खूबसूरत’, ‘सो स्वीट’ जैसे कमेंट कर रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें: Bipasha Basu: 43 की उम्र में मां बनने वाली है बिपाशा बसु, बेबी बंप की तस्वीर की शेयर

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.