Bhojpuri: अरविंद अकेला कल्लू का दर्द भरा गाना ‘बाझिन तिवई’ हुआ रिलीज, सुनकर हो जायेंगे इमोशनल!

अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का गाया हुआ इमोशनल छठ पूजा गीत 'बाझिन तिवई' (Bajhin Tivai) दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.

Arvind Akela Kallu Song ‘Bajhin Tivai’: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग के लिए भी काफी जाने जाते हैं. अक्सर अपनी फिल्मों और म्यूजिक एल्बम के जरिए सामजिक मुद्दों पर नजर डालने वाले अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का एक और जबरस्दत गाना रिलीज हो गया है. समाज को आईना दिखाते हुए अरविन्द का नया गाना ‘बाझिन तिवई’ (Bajhin Tivai) रिलीज कर दिया गया है. अरविंद अकेला कल्लू का गाया हुआ इमोशनल छठ पूजा गीत ‘बाझिन तिवई’ (Bajhin Tivai) दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.

सामने आया गाना :

‘बाझिन तिवई’ (Bajhin Tivai) गाने के वीडियो की बात करें तो इसमें अरविंद अकेला (Arvind Akela Kallu) भावुक होकर गीत गा रहे हैं, साथ ही वीडियो में एक्ट्रेस आस्था एक व्याहता नारी के रोल में नजर आ रही है, जिसको कोई संतान नहीं है और उनको हर जगह से ‘बाझिन’ कहकर दुत्कार दिया जाता है. वो रोती, झिझकती छठ पूजा करना चाहती है तो हर चीज उसे खुद खरीदना व तैयार करना पड़ता है और किसी तरह से लोगों को साथ है जाकर घाट पर छठ पूजा करती हैं. अरविंद अकेला (Arvind Akela Kallu) गाना काफी दिल छू देने वाला है, जो सुनने और देखने में भावविभोर कर देता है. यह भी पढ़ें: Bhojpuri: धनतेरस पर पवन सिंह ने फैंस को दिया गिफ्ट, रिलीज किया फिल्म ‘कइसे हो जाला प्यार’ का फर्स्ट लुक

इन्होंने सजाया गाना :

अरविंद अकेला (Arvind Akela Kallu) गाने ‘बाझिन तिवई’ (Bajhin Tivai) को किरण म्यूजिक एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल के जरिए आज रिलीज किया गया है. इस दर्द भरे गाने में अरविंद अकेला कल्लू ने अभी आवाज से सजाया है. इस गाने के लिरिक्स पंकज बसुधारी ने लिखा हैं, संगीत रौशन सिंह ने दिया है. वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित, एडीटर दीपक पंडित, कॉन्सेप्ट अरविंद मिश्रा ने किया है. 22 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 32 हजार से ज्यादा बार देखा और सुना जा चूका है.

यह भी पढ़ें: समर सिंह के छठ गीत ‘नाचे दउरा लेके माथे पे’ ने मचाई धूम, फैंस को आई अमिताभ बच्चन की याद

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.