भोजपुरी फिल्म कुम्भ की शूटिंग शुरू, अंजना सिंह और आनंद ओझा का दिखेगा अलग अंदाज, देखिए फिल्म के सेट की तस्वीरें

भोजपुरी फिल्म 'कुम्भ' की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो चुकी है। फिल्म में भोजपुरी एक्टर आनंद ओझा और अंजना सिंह लीड रोल में दिखाई देंगी। फिल्म को मनोज कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि इसके प्रोड्यूसर वंदना श्रीवास्ताव और रितेश कुमार हैं।

भोजपुरी कुंभ की शूटिंग शुरू।

भोजपुरी फिल्म कुम्भ की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो चुकी है। फिल्म में भोजपुरी एक्टर आनंद ओझा और अंजना सिंह लीड रोल में दिखाई देंगी। फिल्म को मनोज कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि इसके प्रोड्यूसर वंदना श्रीवास्ताव और रितेश कुमार हैं। इसके को-प्रोड्यूसर अरुण मिश्रा है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ के अलावा नेपाल की राजधानी नेपाल में भी होगी।

फिल्म के प्रोड्यूसर वंदना श्रीवास्तव और रितेश कुमार ने शूटिंग शुरू होने के बाद बताया कि फिल्म ‘कुम्भ’ एक अलग तरह के कॉन्सेप्ट पर बन रही है। इसकी स्टोरी और डायलॉग के साथ-साथ इसका प्रिजेंटेशन भी हम बेहद अलग तरीके से करने वाले हैं। आज शूट का पहला ही दिन है, जहां फ़िल्म के सभी कलाकार अपना बेस्ट दे रहे हैं। हमें पूरा भरोसा है कि जिस सोच के साथ हम यह फिल्म बना रहे हैं, वह सफल होगी। फिल्म दुर्गा पूजा यानी नवरात्रों के दौरान रिलीज होगी। अभी यही हमारा लक्ष्य है, जिसकी ओर ‘कुम्भ’ से जुड़े सभी लोग तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हमें उम्मीद है फ़िल्म दर्शकों को पसंद आएगी और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट होगी।

एक्टर आनंद ओझा ने कही ये बात

वहीं, फिल्म कुम्भ के लीड एक्टर आनंद ओझा (Anand Ojha)  ने कहा कि ‘कुम्भ’ भारतीय संस्कार और संस्कृति को दिखाती एक कमर्सिअल फिल्म होगी, जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ अपने संस्कारों से भी लोगों को जोड़ने का काम करेगी। हमने प्री प्रोडक्शन के फेज में इस पर बहुत मेहनत की है। और अब हम एक बेहतरीन कहानी को स्क्रीन पर लाने के लिए पूरे मन से लगे हैं। इस लिए भोजपुरी के दर्शकों से मेरा आग्रह है कि फिल्म जब भी रिलीज हो वो उसे पूरे परिवार के साथ जाकर जरूर देखें, क्योंकि यह एक साफ सुथरी और सामाजिक फिल्म है।

फिल्म में ये भी हैं कलाकार

फिल्म ‘कुम्भ’ (Kumbh)में आनंद ओझा और अंजना सिंह के अलावा संजना सोलंकी, संजय माहानदा संतोष श्रीवास्तव, राम सूजन सिंह, गौरीशंकर सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एम के सहाय ने लिखी है। संगीत धनंजय मिश्रा का है और गीत वीरेन्द्र पांडेय का है। कोरियोग्राफी कानू दा की है। एक्शन हीरा यादव का है।

यहां देखिए फिल्म के सेट की तस्वीरें-

 

 

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।