भोजपुरी फ़िल्म दिल का रिश्ता की शूटिंग हुई खत्म, कुणाल तिवारी बने दूल्हा तो काजल यादव दुल्हन अवतार में दिखीं

भोजपुरी फिल्म दिल का रिश्ता (Dil Ka Rishta) की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होने वाला है। कुणाल तिवारी (Kunal Kapoor) इस फिल्म के हीरो हैं और उनके अपोजिट काजल यादव (Kajal Raghwani) ने अभिनय किया है।

भोजपुरी फिल्म दिल का रिश्ता फिल्म का एक सीन (फोटो इंस्टाग्राम)

भोजपुरी फिल्म दिल का रिश्ता (Dil Ka Rishta) की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होने वाला है। कुणाल तिवारी (Kunal Kapoor) इस फिल्म के हीरो हैं और उनके अपोजिट काजल यादव (Kajal Raghwani) ने अभिनय किया है। फिल्म का निर्देशन किया प्रवीण कुमार गुदरी ने। मीडिया से बात करते हुए प्रवीण कहते हैं – हमने बेहतरीन सामाजिक प्रेमकथा वाली फिल्‍म ‘दिल का रिश्ता’ की शूटिंग सफल्‍तापूर्वक पूरी कर ली है। अब पोस्‍ट प्रोडक्‍शन की बारी है, जो जल्‍द ही शुरू हो जायेगा। इसके बाद हम फिल्‍म के ट्रेलर और रिलीज डेट का अनाउंसमेंट करेंगे। जहां तक फिल्‍म की शूटिंग की बात है, तो सभी कलाकारों के साथ पूरी टीम ने अपना बेस्‍ट दिया है। इस‍का रिफलेक्‍शन जब फिल्‍म रिलीज होगी, तब देखने को भी मिलेगा। हमने फिल्‍म की शूटिंग पनवेल में की है।

कुणाल तिवारी और काजल यादव के अलावा इस फिल्म में कीर्ति पाठक, जयतोश कुमार, अनुप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, उमाकांत राय, श्रद्धा नवल, मेहश आचार्य, दीप्ति तिवारी और अल्‍का गुप्‍ता ने भी अहम् किरदार निभाया है। फिल्म के निर्माता है अशोक शुक्ला। अशोक शुक्ला अपनी इस फिल्म को लेकर कहते हैं – दिल का रिश्ता एक बेहद खूबसूरत पारिवारिक और सामाजिक फिल्‍म है, जो कॉमर्सियल होने के बाद भी अपने दायरे में दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है।

फिल्म में लीड रोल निभा रहे कुणाल तिवारी ने कहा – दिल का रिश्ता फिल्‍म की कहानी काफी अच्‍छी पारिवारिक और रोमांटिक है। फिल्‍म रिलीज को लेकर बेहद एक्‍साइटेमेंट है। दावा करता हूँ ये फिल्म यूथ को बहुत पसंद आने वाली है। इस फिल्म को विवान एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है। पीआरओ का काम संभाला है संजय भूषण पटियाला ने। जबकि डीओपी हैं नागेंद्र कुमार।

एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें म्यूजिक कम्पोजर आशीष वर्मा क्यों नहीं बनाते पवन सिंह के लिए गाने

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।