Bhojpuri: ‘हरामी केला’, ‘साली बड़ी सतावेली’; आदि नामों वाली भोजपुरी फिल्में हैं सुपरहिट, देखिए पूरी लिस्ट!

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री दिन दुगुनी और रात चौगुनी तेजी से तरक्की कर रही है, ऐसे में कुछ भोजपुरी फिल्मों के नाम सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश.

हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री यानि की बॉलीवुड को दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा प्यार दिया जाता है, दर्शक हमेशा से ही फिल्मों के साथ अपना एक गहरा जुड़ाव रखते आए हैं, ऐसे में सिर्फ हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री ही नहीं परंतु बाकी सभी इंडस्ट्रीज भी दर्शकों के मनोरंजन में पीछे नहीं हैं. इन दिनों हमारे देश की भोजपुरी इंडस्ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है. आए दिन भोजपुरी सिनेमा के सितारों को किसी ना किसी नई फिल्म या फिर गाने के प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए देखा जाता है.

भोजपुरी सिनेमा दिन पर दिन सभी दर्शकों का दिल जीत रही है. उनकी फिल्मों को अक्सर उनके अतरंगी नामों की वजह से चर्चा में देखा जाता है. इन फिल्मों के नामों को कुछ इस प्रकार रखा जाता है कि वे सभी फिल्में में आम लोगों के बीच हिट हो सके. आज हम आप सभी को ऐसी ही बहुत सी सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों के अतरंगी नामों के विषय में बताने जा रहे हैं जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Rakesh Roshan: राकेश रोशन की हर फिल्म के शुरुआत में आता है ‘K’, जानिए इसके पीछे की कहानी!

भोजपुरी फिल्मों के नाम सुन उड़ जाएंगे आपके होश

भोजपुरी फिल्मों के अतरंगी नामों से प्रभावित होकर लोग अक्सर इन फिल्मों को देखना पसंद करते हैं. इन फिल्मों के नाम दरोगा बाबू आई लव यू, गोबर सिंह, साली बड़ी सतावेली, तोहार चुम्मा विटामिन ए है, ठोक देब, लैला माल बा छैला धमाल बा हमके दारु ना मेहरारू चाही, कईसन पियवा के चरितर बा, रिक्शावाला आई लव यू, बताशा चाचा, ट्रक ड्राइवर, लतखोर आदि है.

इन सभी फिल्मों के नाम उन्हें दर्शकों को बहुत ज्यादा आकर्षित किया है और लोगों ने इन फिल्मों को जमकर प्यार भी दिया है और इन सभी फिल्मों ने एक अच्छी कमाई की है.

 

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के अच्छे दिन लौटाने के लिए सलमान खान ने कसी कमर, ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर हुआ आउ

बड़ा मुनाफा कमाते हैं भोजपुरी फिल्में

दरअसल सभी फिल्मों को अक्सर काफी छोटे बजट पर बनाया जाता है, जिसके कारण ये सभी फिल्में हिट होने के बाद काफी अच्छा मुनाफा कमाती हैं. भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग भी अक्सर देश में ही छोटे-छोटे हिस्सों और गांव में पूरी हो जाती है. जिसके कारण इन फिल्मों के लिए स्पेशल सेट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती और बाकी सभी चीजों का खर्चा भी बेहद कम होता है.

परंतु अब भोजपुरी सिनेमा की बहुत सी फिल्में एक बड़े बजट पर भी बन रही हैं और अब भोजपुरी सितारे भी देश से बाहर जाकर अलग-अलग लोकेशन पर अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. और वो दिन अब दूर नहीं जब भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सभी सितारे बाकी इंडस्ट्रीज के सितारों को कड़ी टक्कर देंगे.

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: