BHOJPURI NEWS: अब भोजपुरिया सितारों में मचेगा बवाल जब क्रिकेट का ‘महायुद्ध’ करेगा धमाल, यहाँ देखे शेड्यूल

BHOJPURI NEWS: क्रिकेट का चस्का सब में कितना होता है ये तोह हम अच्छी तरह जानते है। लेकिन अब एक बार फिर अपना दिल थाम के बैठ जाइए क्युकी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स के बीच अब क्रिकेट युद्ध होने वाला है

BIPL 2020 शेड्यूल

BHOJPURI NEWS: क्रिकेट का चस्का सब में कितना होता है ये तो हम अच्छी तरह जानते है। लेकिन अब एक बार फिर अपना दिल थाम के बैठ जाइए क्युकी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स के बीच अब क्रिकेट युद्ध होने वाला है। क्रिकेट के मैदान में मनोज तिवारी से लेकर रवि किशन और दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ तक हाथों में बल्ला और गेंद थामे एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे। मैदान में कई टीम उतरने वाली है जिसके बिच जमकर मुकाबला देखने को मिलेगा। ये मौका होगा भोजपुरी इंडस्ट्री प्रीमियर लीग (Bhojpuri Industry Premier League) 2020 का।

2020 में इस लीग का आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम ​में किया जाएगा। 20 फरवरी से होने वाले इस आयोजन में भोजपुरी अभिनेताओं के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इस दौरान भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता आमने सामने नजर आएंगे। मशहूर फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन राजपाल यादव इसके ‘ब्रांड एंबेसडर’ के तौर पर देखा जाएगा। इस मैच के जरिए भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव मैच के मैदान में पहली बार उतरने वाले है।

20 से 23 फरवरी तक होने वाले भोजपुरी इंडस्ट्री प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ी पूरा दम लगाकर मैदान में उतरने वाले है। उनका साथ देने के लिए भोजपुरी फिल्मों इंडस्ट्री की अभिनेत्रियां भी नजर आएंगी जो अभिनेताओं का हौसला बढाएंगी। मैच के इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। फिल्मों के बाद अब क्रिकेट के मैच में भी भोजपुरी स्टार्स के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा और देखना होगा कि इस बार भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग का विजेता कौन होगा?

यहाँ देखे Bhojpuri Industry Premier League का फिक्सचर…

टीम और उनके कप्तान:
भोजपुरी टाइगर्स- मनोज तिवारी
भोजपुरी योद्धाज- रवि किशन
भोजपुरी जवान्स- दिनेश लाल यादव (निरहुआ)
भोजपुरी सुल्तान्स- पवन सिंह

मैच की टाइमिंग:

20 फरवरी

पहला मैच- भोजपुरी जवान्स बनाम भोजपुरी योद्धाज
दूसरा मैच- भोजपुरी टाइगर्स बनाम भोजपुरी सुल्तान्स

21 फरवरी

तीसरा मैच- भोजपुरी टाइगर्स बनाम भोजपुरी योद्धाज
चौथा मैच- भोजपुरी जवान्स बनाम भोजपुरी सुल्तान्स

22 फरवरी

पांचवां मैच- भोजपुरी टाइगर्स बनाम भोजपुरी जवान्स
छठवां मैच- भोजपुरी योद्धाज बनाम भोजपुरी सुल्तान्स

23 फरवरी
फाइनल मैच

वेन्यू:
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

टाइम: 2:00 pm 20th फरवरी टू 23th फरवरी 2020 

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: