Bhojpuri: रितेश पांडेय के गाने ‘लवंडिया लंदन से लाएंगे’ ने रचा इतिहास, वीडियो को मिले 500 मिलियन व्यूज!

रितेश पांडे का सुपर डुपर हिट गाना ‘लवंडिया लंदन से लाएंगे’ (Lavandiya London Se) ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) के इस गाने को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है.

Ritesh Pandey song ‘Lavandiya London Se’: एक्टर रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी सिंगिंग से भी लोगों के दिलों में राज करते हैं. अब तक भोजपुरी इंडस्ट्री को रितेश पांडे ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं. एक्टर-सिंगर के सुपरहिट गानों ने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाया है. वहीं अब रितेश पांडे का सुपर डुपर हिट गाना ‘लवंडिया लंदन से लाएंगे’ (Lavandiya London Se) ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. रितेश के इस गाने को 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के इस गाने को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है.

शेयर की जानकारी :

गाने ‘लवंडिया लंदन से लाएंगे’ (Lavandiya London Se) में देखा जा सकता है कि रितेश पांडे (Ritesh Pandey) विदेशी लड़कियों के साथ जमकर रोमांस करते नजर आते हैं और लंदन से डांसर्स लाने की बात कर रहे हैं. इंटरनेट पर रितेश के इन गानों को खूब देखा गया है. खूब लाइक कमेंट्स भी मिले हैं. गाने को 500 मिलियन से ज्यादा बार देखा और सुना जा चूका है. इस बात की जानकारी एक्टर (Ritesh Pandey) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. गाने का शोर वीडियो शेयर करते हुए रितेश ने कैप्शन में लिखा कि, ‘सबसे बड़ी हिट 500 मिलियन+ व्यूज के पार..रितेश पांडे.. ‘लवंडिया लंदन से लाएंगे’.. नया साल गीत 2022…आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद..’ यह भी पढ़ें: Bhojpuri: सबा खान ने अपनी कातिलाना अदाओं के साथ अपने लवर से कहा ‘रे पगला’, शिल्पी राज की आवाज ने उड़ाया गर्दा

https://www.instagram.com/reel/Cj21inxjEjl/?utm_source=ig_web_copy_link

इन्होंने सजाया गाना :

बता दें, गाने ‘लवंडिया लंदन से लाएंगे’ (Lavandiya London Se) को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 31 दिसंबर 2020 को रिलीज किया गया था. इस गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था, तब से लेकर अब तक इस गाने को 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसे करीब दो मिलियन लाइक्स भी मिल चुके हैं. इस गाने को आरएस प्रीतम ने लिखा है, जबकि म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है.

यह भी पढ़ें: Neha Malik: नेहा मलिक ने ऑफ शोल्‍डर ड्रेस में दिए कातिलाना पोज, बोल्ड अंदाज देख फैंस के छूटे पसीने

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.