भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा के गाने ‘मेरो कान्हा’ ने इस जन्माष्टमी पर मचाया धमाल, दर्शकों ने किया पसंद …

अंकुश राजा (Ankush Raja) का ये गाना ‘मेरो कान्हा’ भक्तिमय माहौल से भरपूर है और इसे देखने के बाद आप थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे. अंकुश राजा (Ankush Raja) के गाने को बेहद खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया है. इसमें कलाकारों का एक्सप्रेशन भी शानदार हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री में आए दिन लेटेस्ट गाने धमाल मचाते हैं. भोजपुरी गानों को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. इस बीच श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का शानदार गाना काफी चर्चा में है. भक्ति से सराबोर ये गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. ग्वाले के रूप में अंकुश राजा (Ankush Raja) ने गाने में चार चांद लगा दिया है. आज के दिन कृष्ण भक्त कीर्तन भजन कर कान्हा को रिझाते हैं. और रात में जलाभिषेक कर पूजा- अर्चना करते हैं. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन अंकुश राजा (Ankush Raja) का गाना ‘मेरो कान्हा’ काफी सुना और देखा जा रहा है.

खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया :

आपको बता दें, अंकुश राजा (Ankush Raja) का ये गाना ‘मेरो कान्हा’ भक्तिमय माहौल से भरपूर है और इसे देखने के बाद आप थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे. इस गाने को बेहद खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया है. इसमें कलाकरों का एक्सप्रेशन भी शानदार हैं. बड़े बजट के इस गाने में कलाकारों के कॉस्ट्यूम काफी प्यारा है. वीडियो देखने के बाद आप भी श्रीकृष्ण की भक्ति में खो जाएंगे. इस गाने में अंकुश (Ankush Raja) हाथ में केक लिए दिखाई दें रहे हैं. अब तक इस गाने को एक मिलियन से ज्यादा बार सुना और देखा जा चूका है. इसी के साथ 32 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.

इन्होंने सजाया गाना :

आपको बता दें, अंकुश राजा (Ankush Raja) का ये भक्ति गीत ‘मेरो कान्हा’ का वीडियो पिछले साल 2021 में जीएमजे- ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था. गाने में अंकुश राजा ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. गाना ‘मेरो कान्हा’ के बोल बोस रामपुरी ने लिखा हैं और गाने को छोटू रावत ने कंपोज किया है. इसके साथ ही सनी सोनकर ने गाने को कोरियोग्राफ किया है. इस गाने को प्रोड्यूस राजकुमार सिंह ने किया है. सिंगर अंकुश राजा (Ankush Raja) ने हाल ही में सावन के पावन महीने में एक से बढ़कर एक शानदार बोलबम गाना रिलीज किया था.

 

यह भी पढ़ें: Shamshera OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हुई रणबीर की ‘शमशेरा’, जानिए कब और कहां देख सकते हैं फिल्म

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.