Jug Jug Jiya Tu Lalanwa Sohar Song: इंटरनेट पर आज भी धमाल मचा रहा है मैथिली ठाकुर का गाया हुआ ये गीत

मैथिली ठाकुर कोई साधारण लड़की नहीं हैं। 18 साल की उम्र में अब तक पांच सौ से ज्यादा लाइव शो कर चुकी हैं। उससे पहले रियलिटी शो "राइजिंग स्टार" (Rising Star) के पहले सीजन की रनर अप रह चुकी हैं।

मैथिली ठाकुर ( फोटो -यूट्यूब )

बहुचर्चित भोजपुरी सिंगर मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) आए दिन अपने गानों से यूट्यूब पर छाई रहती हैं। अपने गानों  से फैंस का दिल हमेशा जीतती ही रहती हैं। बड़े हो या बच्चे सभी मैथली ठाकुल के सिंगिंग के दीवाने हैं। एक बार फिर अपने एक सॉन्ग से फैंस को दीवाना बना दिया है। जुग जुग जियसु ललनवा, भवनवा के भाग जागल हो ललना लाल होइहे, कुलवा के दीपक मनवा में आस लागल हो जैसे गाने मैथिली ने बड़े ही मधुर और बेहतरीन आवाज़ में गाया है। इसे सुनकर आप भी मंत्र मुग्ध हो जाएंगे।

जैसे कि आप वीडियो में देख पा रहे हैं  कि मैथिली अपने दो भाइयों से बड़ी हैं। मैथिली के भाई ऋषभ ठाकुर और अयाची ठाकुर वीडियो में उनके बगल में बैठकर ताली बजा कर संगत करते नजर आते हैं। फैंस कमेंट कर उनकी इस गाने के ल‍िए तारीफ कर रहे हैं। मैथली के गानो की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि अब तक इस नए सॉन्ग को यूट्यूब पर 10,407,142 से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

वीडियो में देखें मैथिली ठाकुर का सुपरहिट सॉन्ग… 

बताते चलें कि मैथिली कोई साधारण लड़की नहीं हैं। 18 साल की उम्र में अब तक पांच सौ से ज्यादा लाइव शो कर चुकी हैं। उससे पहले रियलिटी शो “राइजिंग स्टार” (Rising Star) के पहले सीजन की रनर अप रह चुकी हैं। मैथली को सबसे ज्यादा फैम उनके यूट्यूब वीडियो के गानों से मिला है। मैथिली ठाकुर के नाम पर एक यूट्यूब चैनल है, जिसपर 1.3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। उसपर खासकर भक्ति भजन के गीत ही आपको सुनने मिलेंगे। आपको  मैथिली ठाकुर का सॉन्ग कैसा लगा कमेंट बॉक्स में हमें  जरूर बताएं।

Bhakti Songs: देवी मां की भक्ति में यूं डूबे हुए नजर आए खेसारी लाल यादव, देखिए ये नवरात्रि सॉन्ग

वीडियो में देखें मेगा स्टार रवि किशन ने मनाया गणपति का त्यौहार…