Bhojpuri Song: काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के रोमांटिक सॉन्ग का यूट्यूब पर धमाल, मिले इतने लाख व्यूज

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और एक्टर खेसारी लाल यादव के सॉन्ग यूट्यूब पर अक्सर ट्रेंड होते हैं या फिर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। काजल राघवानी के साथ उनकी हिट जोड़ी मानी जाती है। काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का एक सॉन्ग इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।

भोजपुरी सॉन्ग में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और एक्टर खेसारी लाल यादव के सॉन्ग यूट्यूब पर अक्सर ट्रेंड होते हैं या फिर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। काजल राघवानी के साथ उनकी हिट जोड़ी मानी जाती है। काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का एक सॉन्ग इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस सॉन्ग का नाम जबले जागल बानी (Jabale Jagal Bani) है। इस सॉन्ग में दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

जबले जागल बानी सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और हनी बी  (Hunny B Song)  ने गाया है। इसमें काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इसका म्यूजिक मधुकर आनंद ने कंपोज किया है। जबकि इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं। इस सॉन्ग को यूट्यूब पर 1 नवंबर को जारी किया गया है, जिसे अब तक 10 लाख से ज्यादा यानी 1,032,710 बार देखा जा चुका है। ये रोमांटिक सॉन्ग खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghwani Songs) स्टारर फिल्म संघर्ष का है हालांकि ये फिल्म पिछले साल अगस्त में रिलीज  हुई थी।

इस फिल्म को मिला अवार्ड

खेसारी लाल यादव  और काजल राघवानी स्टारर फिल्म संघर्ष (Sangharsh Best Film Awards) को बेस्ट फिल्म के अवार्ड से सम्मानित किया गया। अगस्त 2018 में रिलीज हुईसंघर्ष के लिए खेसारी लाल यादव को बेस्ट एक्टर और काजल राघवानी को क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला चुका है। खेसारी लाल यादव को यह भोजपुरी फिल्म संघर्ष में दमदार परफॉर्मेंस के लिए मिला है। इस फिल्म को भी साल 2018 की बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अपॉजिट भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी लीड रोल में रही, जिन्हें क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।

खेसारी लाल यादव की इस फिल्म ने यूट्यूब पर रचा इतिहास

यहां देखिए जबले जागल बानी सॉन्ग…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।