Bhojpuri Song: ‘काला गमछिया’ संग सड़कों पर गोल्डी के साथ रोमांस करते नजर आई माही श्रीवास्तव, वायरल हुआ वीडियो!

सिंगर प्रियंका सिंह चौहान (Priyanka Singh Chauhan) और भोजपुरी अदाकारा माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) का लेटेस्ट गाना 'काला गमछिया' (Kala Gamachhiya) दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.

Bhojpuri song ‘Kala Gamachhiya’: भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों हिट गानों का बोल-बाला नजर आ रहा हैं. हाल ही में रितेश पांडे का सुपर डुपर हिट भोजपुरी गाने ‘लवंडिया लंदन से लाएंगे’ (Lavandiya London Se) ने नया रिकॉर्ड बनाया है. रितेश के इस गाने को 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी गाने दर्शकों की पसंद बनते जा रहे हैं. ऐसे में अब सिंगर प्रियंका सिंह चौहान (Priyanka Singh Chauhan) और भोजपुरी अदाकारा माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) का लेटेस्ट गाना ‘काला गमछिया’ (Kala Gamachhiya) दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.

Bhojpuri song ‘Kala Gamachhiya’

सामने आया गाना :

इस गाने में भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) अपनी अदाकारी से लोगों का खूब दिल जीत रही हैं. इस गाने में माही के साथ एक्टर गोल्डी जायसवाल अपना जलवा बिखेरते दिखाई दे रहे हैं. गाने ‘काला गमछिया’ (Kala Gamachhiya) को माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) और गोल्डी जायसवाल पर फिल्माया गया है. वहीं ये ऑनस्क्रीन जोड़ी दुबई की सड़कों पर रोमांस करती नजर आ रही है. ‘काला गमछिया’ (Kala Gamachhiya) में माही पीले रंग के लहंगा चोली में कमाल की लग रही हैं. माही श्रीवास्तव के इस गाने को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है. गाना ‘काला गमछिया’ (Kala Gamachhiya) को अब तक 11 हजार से ज्यादा बार देखा और सुना जा चूका है. यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह ने सुपरस्टार पवन से कहा ‘तनी फेरे दी बलम जी करवतिया’, वायरल हुआ वीडियो!

इन्होंने सजाया गाना:

बता दें, गाना ‘काला गमछिया’ (Kala Gamachhiya) को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इसके लिरिक्स मरई बाबा ने लिखे हैं. इस गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. गाने को डायरेक्ट भोजपुरिया ने किया है और कोरियोग्राफर गोल्डी-बॉबी हैं. इसी के साथ ‘काला गमछिया’ (Kala Gamachhiya) में प्रियंका सिंह चौहान ने अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाया है.

यह भी पढ़ें: समर सिंह के छठ गीत ‘नाचे दउरा लेके माथे पे’ ने मचाई धूम, फैंस को आई अमिताभ बच्चन की याद

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.