Bhojpuri Song: पवन सिंह और काजल राघवानी के खुलेआम किया रोमांस, इस वीडियो ने मचाया तहलका ..

पवन सिंह (Pawan Singh) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) पर फिल्माया ये पुराना गाना 'आरा के होठलाली लगवलु' सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को दर्शकों ने कई बार देखा है.

भोजपुरी इंडस्ट्री के गाने देश ही नहीं विदेशों में भी काफी पसंद किए जाते है. पवन सिंह (Pawan Singh), खेसारी लाल और मनोज तिवारी जैसे सिंगर्स के गानों को लेकर लोगों में काफी क्रेज है. ऐसे में पवन सिंह (Pawan Singh) की बात करें तो उनका गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ आज भी काफी पसंद किया जाता है. पवन सिंह के गानों का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहता है. भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपने गानों के साथ- साथ एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं. फैन पवन सिंह (Pawan Singh) की आवाज के भी दीवाने हैं. एक बार फिर उनका गाया गाना ‘आरा के होठलाली लगवलु’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.

ट्रेंडिंग में ये गाना :

बता दें, पवन सिंह (Pawan Singh) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) पर फिल्माया ये पुराना गाना ‘आरा के होठलाली लगवलु’ सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को दर्शकों ने कई बार देखा है. इस गाने में पवन और काजल की केमेस्ट्री जबरदस्त लग रही है. काजल राघवानी (Kajal Raghwani) वेस्टर्न ड्रेस में कमाल ढा रही हैं.

इस दिन रिलीज हुआ गाना :

बता दें, यह गाना 05 अगस्त 2019 को रिलीज किया गया था. आज भी यह गाना टॉप ट्रेंडिंग में बना हुआ है. अब तक इस गाने को 42 मिलियन बार देखा और सुना जा चूका है. इस गाने को पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपनी आवाज से सजाया है. वहीं संगीत छोटे बाबा ने दिए हैं. इस गाने के लिरिक्स जाहिद अख्तर ने लिखे हैं.

यह भी पढ़ें: राजू श्रीवास्तव की हालत अब थोड़ी स्थिर, परिवार वालों ने कहा- ‘किसी अफवाहों पर ध्यान न दें…’

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.