Bhojpuri: प्रियंका सिंह का नया कांवर गीत ‘भंगिये मांगेले भोलेनाथ’ हुआ रिलीज, राजश्री ने बहन संग लगाए ठुमके

सिंगर प्रियंका सिंह चौहान के नए भोजपुरी कांवर गीत ‘भंगिये मांगेले भोलेनाथ’ ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है. उनके इस गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

Priyanka Singh new Kanwar song

भोजपुरी सिंगर व एक्टर खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, रितेश पांडे और शिल्पी राज जैसे कईयों के गाए गाने इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर तहलका मचाने को प्रियंका सिंह चौहान पूरी तरह तैयार हैं. इन दिनों सावन के मौके पर बोलबम गीत छाए हुए है. इस बीच सिंगर प्रियंका सिंह चौहान के नए कांवर गीत ‘भंगिये मांगेले भोलेनाथ’ ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है. उनके इस गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

सामने आया गाना :

आपको बता दें, सिंगर प्रियंका सिंह चौहान के नए कांवर गीत ‘भंगिये मांगेले भोलेनाथ’ में भोजपुरी की भाग्यश्री (तान्या यादव) और राजश्री (गुड्डी यादव) नजर आ रही हैं. दोनों ही इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस और बहनें हैं. इनकी जोड़ी ने अपने पहले ही गाने से धमाल मचा दिया है और दर्शकों का दिल जीत रही है. इस गाने को सुनकर झूमने का मन कर रहा है. वहीं इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है.

इन्होंने सजाया गाना :

सिंगर प्रियंका सिंह चौहान की आवाज ने गाने में जादू भर दिया है. वहीं इसके राइटर आशुतोष तिवारी हैं. इसमें फीचर भाग्यश्री यादव (तान्या) और राजश्री यादव (गुड्डी) को किया गया है. इस गाने को विकास यादव ने दिया है, वहीं इसका इसे प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इसे डायरेक्टर भोजपुरिया ने डायरेक्ट किया है. वीडियो की बेहतरीन कोरियोग्राफी गोल्डी और बॉबी ने किया है.

 

Sawan Bhojpuri Song: टुनटुन यादव का रोमांटिक गाना सावन की ‘बरखा’ हुआ वायरल, देखें वीडियो

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.