यूपी बिहार का शुद्ध सॉन्ग तो जैसे भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) से गायब हो चुका है लेकिन आपके लिए खुशी की खबर है क्योंकि यूट्यूब पर एक देसी सॉन्ग रिलीज किया गया है जो बड़े ही कम समय में अच्छी सफलता हासिल कर रहा है। गाने का टाइटल नाम है रानी बोला असो कटिया कैसे होई (Rani Bola Aso Katiya Kaise Hoee Na)। इस गाने को मितुल माहिवा और कविता यादव ने गाया है। वीडियो में हम देख हैं कि हरमुनिया और ढोलक पर एक लड़का लड़की की टांग खींच रहा है। कुछ समय पहले ही यूट्यूब पर अपलोड किए इस गाने को अब तक 3,606 व्यूज मिल चुके हैं।
हालांकि कि व्यूज अभी कम है लेकिन इस तरह के सॉन्ग धीरे धीरे चर्चित होने में अपनी रफ़्तार बनाते हैं। यूपी बिहार में इस तरह के गाने बजने जैसे बंद से हो गए हैं। इसलिए इन्हे समर्थन देना बेहद जरूरी है। रानी बोला असो कटिया कैसे होई सॉन्ग को जे डी बहादुर ने लिखा है।
ऐसे ही गानों को लेकर दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua), पवन सिंह (Pawan Singh), मनोज तिवारी (Manoj Tiwari), खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने भी भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था लेकिन आज उनके गानों का लेवल बहुत ही मॉडर्न हो चुका है। इनकी फिल्मों में करोड़ो रुपए खर्च किए जाने लगे हैं। शूटिंग विदेशो में होने लगी है क्योंकि भोजपुरी इंडस्ट्री का स्तर काफी उठ चुका है।
मितुल माहिवा और कविता यादव जैसे कलाकारों के लिए बड़ी उपलब्धि इसलिए भी है क्योंकि यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की इस्तमाल कर ये कलाकार अपना हुनर लोगों तक पहुंचा पा रहे हैं। ये लोग अपना गाना एक कम बजट में बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर देते हैं। व्यूज मानलो ना भी आए लेकिन इनका गाना उस मंच तक तो पहुंच रहा है जहां पहुंचने का सपना इन्होने देख रखा है।
रानी चटर्जी की ये हॉट तस्वीर गर्मी में ठंडक का एहसास दे रही है, फैंस ने कहा- बॉलीवुड में एक्टिंग करो
एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें खेसारी लाल यादव की जिंदगी का कड़वा सच