भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडे की फिल्‍म ‘नायक’ 21 जून को होगी रिलीज, देखने को मिलेगा जबरदस्त धमाल

भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडे (Pradeep Pandey) और पावनी (Pavani) की फिल्‍म नायक (Nayak) 21 जून को रिलीज होगी। उम्मीद की जा रही है कि ट्रेलर की तरह ही ये फिल्म भी धमाकेदार होगी।

  |     |     |     |   Updated 
भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडे की फिल्‍म ‘नायक’ 21 जून को होगी रिलीज, देखने को मिलेगा जबरदस्त धमाल
फिल्‍म ‘नायक’ 21 जून को होगी रिलीज (फोटो साभार-हंगामा)

भोजपुरी सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे (Pradeep Pandey) की भोजपुरी फिल्‍म ‘नायक’ (Nayak) 21 जून को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी। रोचीश्री मूवीज के बैनर तले बने इस फिल्म को रिलीज करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। फिल्‍म ‘नायक’ के डायरेक्‍टर – प्रोड्यूसर रमना मोगली (Ramna Mowgli) का कहना है कि यह फिल्म भोजपुरी (Bhojpuri Film) लोगों के दिलों में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इसके साथ ही अपनी फिल्म नायक (Bhojpuri Film Nayak) को लेकर रमना मोगली का तो यह भी मानना है कि फिल्‍म भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाने वाली है, ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग ही लेवल की है। उन्होंने अपनी बात में कहा,’ मेरी भोजपुरी के दर्शकों से अपील की कि 21 जून को पूरे परिवार के साथ यह फिल्‍म देखने जरूर नजदीकी सिनेमाघरों में जायें, क्‍योंकि फिल्‍म साफ सुथरी है। वहीं, इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद भी किया है। ट्रेलर को अब 1,952,866 बार देखा जा चुका है।

फिल्म की बात करें तो इसमें चिंटू पांडे के अपोजिट तेलगू की चर्चित अदाकारा पावनी नजर आ रही हैं, जिनकी केमिस्ट्री ट्रेलर में बेहद जच रही है। दोनों स्टार्स की कैमेस्ट्री को लेकर रमना मोगली का कहना है,’चिंटू की अदकारी का जवाब नहीं, लेकिन हमने इस फिल्‍म में गबरू भोजपुरिया सुपर स्‍टार के साथ तेलगू की ब्‍यूटी को लांच किया है। जो अब तक दर्शकों को खूब पसंद आया है। उम्‍मीद है फिल्‍म में भी दोनों का जलवा खूब देखने को मिलेगा।’ इसके साथ ही इस फिल्म में विलेन के किरदार में प्रभाकर हैं।

इसके अलावा फिल्‍म ‘नायक’ के डायरेक्‍टर – प्रोड्यूसर रमना मोगली ने आगे बताया,’ हमारी फिल्‍म का संगीत और डायलॉग एक बार फिर से दर्शकों को दोबारा हॉल में जाकर फिल्‍म देखने को मजबूर कर देंगे। इस फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। लेखक राजेंद्र भारद्वाज, संकलन लाल जी यादव, गीत प्यारे लाल यादव, आज़ाद सिंह, सुमित चंदवंशी, संदीप साजन, म्‍यूजिक डायरेक्‍टर मधुकर आनंद हैं। डीओपी नागेंद्र कुमार (राजू), एक्‍शन मार्शल रमना, कोरियोग्राफी वेंकेटेश, डायलॉग लालजी यादव और इ एम पी किशोर कुमार का है।

यहां देखिए फिल्म नायक का ट्रेलर 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply