बिहार के भागलपुर के रहने वाले गौरव झा (Gaurav Jha) आज भोजपुरी फिल्मों में जाना-माना नाम हैं। हाल ही में रिलीज हुई गौरव झा की भोजपुरी फिल्म ‘गैंगस्टर दुल्हनिया’ की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं उनके खाते में अब एक और फिल्म आ गई है जिसका नाम माटी हमार माई (Mati Hamar Mai) हैं। फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ का भव्य मुहूर्त कल मुम्बई में सम्पन्न हुआ। यह फ़िल्म बिहार की शराबबंदी की कहानी पर बेस्ड होगी। जिसके निर्माता ऋत्विक एस पांडेय हैं और निर्देशक रंगलाल एन निषाद हैं।
फिल्म के निर्देशक रंगलाल एन निषाद की मानें तो माटी हमार माई एक नए जेनरेशन को बेहतरीन मैसेज देने के उद्देश्य से बनाए जाने वाली फिल्म हैं। इस फिल्म के जरिए लोगों को एक नई सीख मिलेंगी। हालांकि निर्माताओं ने अब तक पूरी तरह फिल्म की स्टोरी को ओपन नहीं किया, लेकिन उनका ये दावा किया कि यह फ़िल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है। फ़िल्म की लीड अदाकारा ऋतु सिंह के जन्मदिन की बधाई देते हुए मेकर्स ने फिल्म का मुहूर्त किया। हालांकि इस समारोह में अभिनेत्री मौजूद नहीं थी।
निर्माता ऋत्विक एस पांडेय ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग इस महीने के अंत में शुरू हो जाएगी। फ़िल्म की शूटिंग यूपी के खूबसूरत लोकेशन में होगी जो बिहार से सटा है। बिहार में शराबबंदी है और यूपी में विधायक शराब की फैक्टरी खुलवाना चाहते हैं। इसलिए हमारी फ़िल्म का लोकेशन बिहार ही होगा। हम अपने भोजपुरी के दर्शकों से अपील करेंगे कि जब फ़िल्म बनकर सिनेमाघरों में आए तो वे जरूर पूरे परिवार के साथ फ़िल्म देखने आए। हम फ़िल्म दर्शकों के लिए ही बना रहे हैं, इसलिए इसमें कोई ऐसा एलिमेंट नहीं होगा, जिससे दर्शक फ़िल्म से दूर हों। आपको बता दें कि फिल्म में गौरव झा और ऋतु सिंह के अलावा संजय पांडेय, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, के-के गोस्वामी, लोटा तिवारी और निर्भय प्रताप सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: भोजपुरी सुपर स्टार गौरव झा-पूनम दुबे की फिल्म ‘हिम्मत’ की शूटिंग हुई शुरू, फिर धमाल मचाती नजर आएगी ये जोड़ी