Bhojpuri: मोनालिसा और खेसारी लाल यादव के इस गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, लोगों ने बताई नंबर 1 जोड़ी!

Monalisa And Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल और मोनालिसा (Monalisa) का भोजपुरी गाना 'घड़ी में बजल बाटे' (Ghadi Me Bajal Bate) सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

मोनालिसा और खेसारी लाल यादव

Monalisa And Khesari Lal Yadav: भोजपुरी जगत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की फैंस फॉलोइंग शानदार है. ऐसे में उनकी फिल्में और गाने दोनों ही उनके फैंस को पसंद आते हैं. वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) भी अपनी अदाकारी से टॉप एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. लोगों को मोनालिसा के गाने और गाने और फिल्में खूब पसंद आती हैं. मोनालिसा और खेसारी (Khesari Lal Yadav) के गाने अक्सर सोशल मीडिया हैंडल पर चर्चा में बने रहते हैं. खेसारी और मोनालिसा के पुराने और नए गाने इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. एक बार फिर उनका गाना फैंस का ध्यान खींच रहा है. खेसारी लाल और मोनालिसा (Monalisa) का भोजपुरी गाना ‘घड़ी में बजल बाटे’ (Ghadi Me Bajal Bate) सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

वायरल हुआ गाना :

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और मोनालिसा के गाने ‘घड़ी में बजल बाटे’ (Ghadi Me Bajal Bate) ने यूट्यूब पर धूम मचा रहा हैं. इस गाने को अब तक 88,271 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और खेसारी लाल यादव और मोनालिसा (Monalisa) की जोड़ी को नंबर वन जोड़ी तक बता रहे हैं. गाने ‘घड़ी में बजल बाटे’ (Ghadi Me Bajal Bate) में मोनालिसा का बोल्ड अवतार दर्शकों को खूब भा रहा है. इसी के साथ पानी के अंदर खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) और मोनालिसा की केमिस्ट्री ने गाने में चार चांद लगा दिया है. यह भी पढ़ें: Monalisa: अपने पति के साथ कुछ इस अंदाज में मोनालिसा ने बनाया अपना 40वां बर्थडे, रोमांटिक मूड में नजर आए दोनों!

इन्होंने सजाया गाना :

आपको बता दें, इस गाने को ‘घड़ी में बजल बाटे’ (Ghadi Me Bajal Bate) को इंदु सोनाली ने गया है. इसके लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखा और म्यूजिक राजेश और रजनीश ने दिया हैं. दो साल पहले रिलीज हुआ ये गाना आज भी यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. ‘घड़ी में बजल बाटे’ (Ghadi Me Bajal Bate) को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और मोनालिसा (Monalisa) पर फिल्माया गया है.

यह भी पढ़ें: Pawan Singh Song: पवन सिंह के गाने ‘नजरिया ना लागे’ ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, व्यूज हुए 130 मिलियन के पार

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.