Bhojpuri: विनोद यादव के देवी गीत ‘सारा जग खुश होक झुमतारे हो’ ने इंटरनेट पर मचाई धूम, मिले इतने व्यूज

विनोद कुमार (Vinod Kumar) के इस नवरात्रि स्पेशल गाने 'सारा जग खुश होके झुमतारे हो' (Sara Jag Khush Hoke Jhumatare Ho) को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

Vinod Kumar Song Sara Jag Khush Hoke Jhumatare Ho: भोजपुरी इंडस्ट्री के शानदार एक्टर विनोद यादव (Vinod Kumar) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी गायकी से लोगों के दिलों पर भी अपनी जगह बनाई है. विनोद यादव के फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं इस बीच एक्टर और सिंगर विनोद कुमार (Vinod Kumar) का नया नवरात्रि स्पेशल सांग ‘सारा जग खुश होके झुमतारे हो’ (Sara Jag Khush Hoke Jhumatare Ho) रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही इस गाने ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा दी है.

रिलीज हुआ गाना :

बता दें, विनोद कुमार (Vinod Kumar) के इस नवरात्रि स्पेशल गाने ‘सारा जग खुश होके झुमतारे हो’ (Sara Jag Khush Hoke Jhumatare Ho) को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में विनोद कुमार (Vinod Kumar) और उनका साथ दे रही एक्ट्रेस माता रानी की भक्ति में दुबे नजर आ रहे हैं. वहीं ‘सारा जग खुश होके झुमतारे हो’ (Sara Jag Khush Hoke Jhumatare Ho) गाने के बैकग्राउंड डांसर्स ने भी गाने में अपना खूबसूरत सहयोग दिया है. गाने में विनोद कुमार (Vinod Kumar) पिंक कलर का कुर्ता है वाइट कलर का पजामा पहने नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने माता रानी की चुन्नी गले में डाल रखी है.

यह भी पढ़े: सलमान खान ने अपने बॉडी डबल सागर पांडे की मौत पर जताया दुख, भावुक होकर कहा- ‘सागर भाई शुक्रिया’

इतने पार पहुंचे व्यूज :

बता दें, नवरात्रि के इस स्पेशल सॉन्ग ‘सारा जग खुश होके झूमतारे हो’ (Sara Jag Khush Hoke Jhumatare Ho) को विनोद यादव (Vinod Kumar) और पलक पांडे ने अपनी आवाज से सजाया है. वहीं, इसका म्यूजिक और लिरिक्स दोनों ही कृष्णा बेदर्दी ने दिए हैं. ये गाना 29 सितंबर 2022 को रिलीज किया गया था. इस गाने को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा और सुना जा चुका है. विनोद यादव ने गायन के क्षेत्र में कदम रखा है और उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है.

यह भी पढ़े: Bhojpuri: अक्षरा सिंह का नवरात्रि स्पेशल गाना ‘चौसठ जोगिनिया माई’ हुआ रिलीज, रौद्र रूप में दिखीं एक्ट्रेस!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.