Bhouji Nachatari Devghar Me Song: भोले बाबा की भक्ति में ऐसे डूबी शिव कुमार की भाभी, देखिए ये नया बोल बम सॉन्ग

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे बड़े स्टार के बाद एक और भोजपुरी सिंगर का बोल बम सॉन्ग लॉन्च हुआ है। सॉन्ग का नाम भौजी नाचतारी देवघर में (Bhouji Nachatari Devghar Me) है। सॉन्ग को शिव कुमार बिक्कू ने गाया है।

  |     |     |     |   Updated 
Bhouji Nachatari Devghar Me Song: भोले बाबा की भक्ति में ऐसे डूबी शिव कुमार की भाभी, देखिए ये नया बोल बम सॉन्ग
भोजपुरी बोल बम सॉन्ग। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

सावन (Sawan 2019) के महीने में भोजपुरी बोल गीतों का धमाल अब भी जारी है। भोजपुरी सिंगर लगातार बोल बम सॉन्ग लेकर आ रहे हैं, जो लोगों की जुबां पर चढ़ हैं। घर से लेकर ऑफिस, बस, गाड़ी और ट्रैक्टरों में भोजपुरी बोल बम गीत सुने जा रहे हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के शिव भक्त देवघर जाते हैं। भोजपुरिया जवार के कावड़िया भगवान शिव (Lord Shiva) को जल चढ़ाने के लिए नाचते-गाते देवघर जाता है।

भोजपुरी स्टार और सिंगर  खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे बड़े स्टार के बाद एक और भोजपुरी सिंगर का बोल बम सॉन्ग लॉन्च हुआ है। सॉन्ग का नाम भौजी नाचतारी देवघर में (Bhouji Nachatari Devghar Me) है। सॉन्ग को शिव कुमार बिक्कू ने गाया है। इसे मृत्युंजय मधुकर ने लिखा है जबकि प्रियांशु सिंह ने इसका म्यूजिक कंपोज किया है। इस सॉन्ग को वेव म्यूजिक ने अपने प्लेटफॉर्म से 7 अगस्त को रिलीज हो हुआ और इसे अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं।

शिवभक्ति में डूबा देवघर

भौजी नाचतारी देवघर में बोल बम सॉन्ग के जरिए शिव कुमार बिक्कू बता रहे हैं कि उनकी भौजी यानी भाभी गेरुआ रंग की साड़ी पहन कर छम-छम नाच रही हैं। भाभी ने सेंट लगा रखा है। भाभी रास्ते में भोले बाबा का नाम लेती हैं और चलने में थक जाती हैं, तो शिविर में आराम करने लगती हैं। बोल बम का नारा पूरा दम लगाकर बोलती हैं। कंधे पर कांवड़ लेकर जयकारा लगाती हैं और साथ भैया भी कांवड़ियां बनकर आए हैं। हाथ में चूड़ी और माथे पर टिकुली चम-चम चमक रही है।

भारत शर्मा व्यास हैं भोजपुरी गानों की जान, फिदा हो जाएंगे सुनकर इनकी तान, सुनिए इनके ये शानदार निर्गुण

यहां देखिए शिव कुमार बिक्कू को बोल बम सॉन्ग…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply