कोरोना के खिलाफ बीजेपी सांसद रवि किशन का बड़ा कदम, विश्व शांति के लिए किया हवन, देखें वीडियो

कोरोना वायरस के खात्म और देश में शांति के लिए गोरखपुर से बीजेपी सांसद और ऐक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) ने अपने बेटे के साथ मुंबई स्थित घर पर हवन किया।

  |     |     |     |   Published 
कोरोना के खिलाफ बीजेपी सांसद रवि किशन का बड़ा कदम, विश्व शांति के लिए किया हवन, देखें वीडियो
सांसद रवि किशन अपने बेटे के साथ हवन करते हुए

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को रोक कर रख दिया है। इस संकट में सभी लोग भगवान से यही प्रार्थना कर रहे हैं की जल्द से जल्द इस वायरस से दुनिया को मुक्ति मिल जाए। वहीं कोरोना वायरस के खात्म और देश में शांति के लिए गोरखपुर से बीजेपी सांसद और ऐक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) ने अपने बेटे के साथ मुंबई स्थित घर पर हवन किया। मुंबई में गोरेगाव स्थिति आवास पर हवन के दौरान रवि किशन ने यह कामना की कि सभी लोग स्वस्थ हों और यह महामारी जल्द से जल्द हमेशा के लिए खत्म हो जाए।

रवि किशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हवन करते हुए कुछ वीडियो भी शेयर की हैं। इसी के साथ ही रवि किशन ने एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत करते हुए कहा ‘पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद देश कोरोना से लड़ाई के लिए जिस तरह से एकजुट हुआ है, वह अपने आप में मिसाल है। पीएम नरेंद्र मोदी जी से प्रेरित होकर मैं शुरू से ही इस जंग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता रहा हूं।

View this post on Instagram

#हवन🔥

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) on

रवि किशन ने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ की सराहना करते हुए कहा कि वह देश को पूरी तरह से समझते हैं। यही कारण है कि जब भी वह अपील करते हैं देश उनके साथ खड़ा होता है। रवि ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में भी हवन किया गया है और विश्व शांति और स्वास्थ्य की अपील की गई है।

रवि किशन ने लोगों से अपील भी की है कि अपने अपने घर में ही रहें जिससे आप सुरक्षित रह सकेंगे। घर में लगातार रहना कई लोगों के लिए आसान नहीं है। लेकि‍न घर के कामों में वक्‍त दें। अपनों को वक्‍त दें। इससे आपका वक्‍त आसानी से कट जाएगा और तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान (Ramadan) के दौरान ज्यादा इबादत करने के लिए कहा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुस्लिम पहले से ज्यादा इबादत करें जिससे दुनिया ईद से पहले कोरोनावायरस (COVID-19) के प्रकोप से मुक्त हो जाए। वहीँ रविकिशन भी कोरोना से मुक्ति के लिए हवन कर रहे हैं।

बता दें कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 26,496 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 19,868 सक्रिय मामले हैं, 5,804 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित हो चुके मामले और 824 मौतें शामिल हैं।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply