बीजेपी सांसद रवि किशन विमान हादसे में बाल-बाल बचे, ग्वालियर एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला उनका प्लेन

गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी-बॉलीवुड एक्टर रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) एक बड़े विमान हाससे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। दरअसल, रवि किशन जिस विमान में बैठे थे, वह तकनीकी खराबी की वजह से आज दोपहर रनवे पर फिसल गया। वह ग्वालियर से लखनऊ जा रहे थे।

  |     |     |     |   Updated 
बीजेपी सांसद रवि किशन विमान हादसे में बाल-बाल बचे, ग्वालियर एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला उनका प्लेन
बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन। (फोटोः फेसबुक)

गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी-बॉलीवुड एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan Plance Slip) एक बड़े विमान हाससे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। दरअसल, रवि किशन जिस विमान में बैठे थे, वह तकनीकी खराबी की वजह से आज दोपहर रनवे पर फिसल गया। वह ग्वालियर से लखनऊ जा रहे थे। रवि किशन ग्वालियर में एक कार्यक्रम के सिलसिले में गए थे और वह यहां से लखनऊ के लिए रवाना होने वाले थे। जब वह रवाना होने के लिए प्लेन में बैठे, तो तकनीकी खराबी की वजह से प्लेन रनवे फिसल गया और उसे टेकऑफ करने में देरी हो गई।

प्लेन की तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए विमान कंपनी की टीम आई, जिसने बताया कि प्लेन ठीक होने में 1 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगेगा। इसे देखते हुए रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) ने लखनऊ जाने के लिए ग्वालियर से दूसरी फ्लाइट से रवाना हुए। रवि किशन बतौर सांसद ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा द्वारा आयोजित स्वेच्छानुदान राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित किया था। ये सम्मान समारोह को अटेंड करने के बाद वह लखनऊ में होने वाले एक कार्यक्रम हिस्सा लेने जा रहे थे।

लोकसभा चुनाव 2019 में बने गोरखपुर से सांसद

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर से सांसद रवि किशन (Ravi Kishan Films)को भोजपुरी फिल्मों का सुपरस्टार और अमिताभ बच्चन भी कहा जाता है। रवि किशन ने भोजपुरी, हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों को कुल 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनका फिल्म करियर 25 साल से ज्यादा का है। लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने बीजेपी के  टिकट से गोरखपुर से चुनाव लड़ा और जीत गए।

रवि किशन का बॉलीवुड में भी चलता है सिक्का, इन 5 फिल्मों में दिखी उनकी दमदार एक्टिंग

यहां देखिए  कौन-से भोजपुरी स्टार लोकसभा चुनाव 2019 जीत कर संसद पहुंचे…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply